US News: अमेरिका में बाढ़ से तबाही, 13 लोगों की मौत, 23 लड़कियां लापता

Daily Samvad
3 Min Read
flood-in-america

डेली संवाद, टेक्सस/नई दिल्ली। US News: Flood in America – अमेरिका (America) में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। मसूलाधार बारिश के कारण अमेरिका (America) के टेक्सस (Texas) में अचानक आई बाढ़ में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि कैंपिंग करने गए 23 लोग लापता हैं। लापता लोगों को खोजने के लिए हेलीकाप्टर लगाए गए हैं, लेकिन अभी तक उनका सुराग नहीं लगा है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार (04 जुलाई, 2025) को मूसलाधार बारिश के बाद दक्षिण-मध्य टेक्सास (Texas) में ग्वाडालूप नदी में जबरदस्त बाढ़ आ गई, जिसके चलते नदी किनारे स्थित समर कैंप से लगभग दो दर्जन लड़कियां लापता हैं।

Flood in America
Flood in America

अब तक 13 की मौत

अमेरिकी मौसम विभाग ने टेक्सस (Texas) हिल कंट्री में स्थित केर काउंटी के कुछ हिस्सों के लिए अचानक बाढ़ की आपात स्थिति घोषित की है। ये घोषणा भारी बारिश के बाद आए तूफान के बाद की गई। काउंटी सीट केरविले के सिटी मैनेजर डाल्टन राइस ने पत्रकारों को बताया कि ये भीषण बाढ़ सुबह होने से पहले ही आ गई, इसके बारे में कोई चेतावनी जारी नहीं की गई थी।

डाल्टन राइस ने कहा, “यह बहुत ही जल्दी हुआ, बहुत कम समय में। इसका पूर्वानुमान रडार से भी नहीं लगाया जा सकता था। यह दो घंटे से भी कम समय में हुआ।” केर काउंटी के शेरिफ लैरी लीथा ने कहा कि इलाके में बाढ़ की वजह से 13 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि जब ये सब खत्म हो जाएगा तो और भी लोग मृत पाए जाएंगे।”

flood-in-america
flood-in-america

बच्चों समेत 10 शव पाए जा चुके

वहीं टेक्सस के लेफ्टिनेंट गवर्नर डैन पैट्रिक पहले ही बता चुके हैं कि बच्चों समेत 10 शव पाए जा चुके हैं और इनमें से कुछ कारों के साथ बहकर आए थे। उन्होंने ये भी कहा कि अधिकारी समर कैंप से लापता 23 लड़कियों की भी तलाश कर रहे हैं। पैट्रिक ने कहा, “हम प्रार्थना करते हैं कि सभी लापता लोग जिंदा मिलें।”

पैट्रिक ने बताया कि भारी बारिश की वजह से ग्वाडालूप नदी का जलस्तर 45 मिनट में 26 फीट बढ़ गया था। उन्होंने ये भी कहा कि सर्चिंग एरिया के ऊपर 14 हेलीकॉप्टर और ड्रोन उड़ाए जा रहे हैं और लापता लोगों की खोज की जा रही है। इसके अलावा, उन्होंने इलाके में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए कहा कि अगले 24 से 48 घंटों तक सैन एंटोनियो से वाको तक बाढ़ का खतरा बना रहेगा।










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *