डेली संवाद, चंडीगढ़/फाजिल्का। Punjab Police Transfers News: पंजाब सरकार (Punjab Government) नशे के खिलाफ बेहद सख्त है। जिसे लेकर अफसरों पर आए दिन गाज गिर रही है। अब सरकार की सख्ती के बाद पुलिस अफसरों का तबादला कर दिया है। यह फेरबदल जलालाबाद (Jalalabad) में नशे से हुई कई युवकों की मौत के बाद किया गया है। यही नहीं, अन्य पुलिस अफसरों को हिदायत जारी की गई है।
यह भी पढ़ें: पंजाब में जालंधर का यह नेता निकला डकैत, पार्टी से निष्कासित
जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के फाजिल्का (Fazilka) में 3 थानों के एसएचओ (SHO) का ट्रांसफर कर दिया है। थाना सिटी, थाना सदर और थाना अरनीवाला में यह फेरबदल किया गया है। जलालाबाद में नशे से हुई कई युवाओं की मौतों के बाद पुलिस प्रशासन ने फैसला लिया है।

इन SHO का तबादला
थाना सिटी के एसएचओ सचिन कुमार को अरनीवाला भेजा गया है। अरनीवाला के एसएचओ अंग्रेज कुमार को थाना सदर और थाना सदर की एसएचओ अमरजीत को थाना सिटी में तैनात किया गया है। हालांकि लोगों की मांग थी कि इन एसएचओ का ट्रांसफर जिले से बाहर किया जाए।






