डेली संवाद, यमुनानगर। Haryana News: यमुनानगर में विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा और थाना सदर यमुनानगर की टीमों ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए पंजाब के जालंधर (Jalandhar) निवासी तीन पुरुष और एक महिला को हिरासत में लिया है।
कनाडा भेजने के नाम पर ठगे 15 लाख
आरोपियों ने एक किसी से 15 लाख, तो किसी के साथ 7 लाख की ठगी की। जब पीड़ितों से आरोपियों से अपनी रकम वापस मांगी तो उन्हें धमकियां दी गईं। पुलिस ने चारों आरोपियों को पकड़कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने कनाडा (Canada) भेजने के नाम पर 15 लाख रुपए ठगने के आरोप में पंजाब के जालंधर जिले के गांव काकी डकोह निवासी पवन उर्फ डेविड और जालंधर कैंट दीपनगर निवासी सतपाल कौर को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने 20 लाख रुपए का खर्च बताया
शिकायतकर्ता छछरौली निवासी मनिंद्र कौर ने बताया कि उसके पोते और पौत्रवधू को कनाडा भेजने का झांसा देकर आरोपियों ने 20 लाख रुपए का खर्च बताया था। शुरुआत में एक लाख रुपए लिए गए और बाद में 15 लाख रुपए अलग-अलग किश्तों में दे दिए गए।
लंबे समय तक वीजा न मिलने पर जब रुपए वापस मांगे, तो आरोपियों ने धमकी दी। इंचार्ज निरीक्षक केवल सिंह ने बताया कि रिमांड के दौरान पवन से पूछताछ के बाद सतपाल कौर को भी गिरफ्तार किया गया। सतपाल से तीन लाख रुपए नकद और एक कार बरामद की गई। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
7 लाख रुपए की ठगी
थाना सदर यमुनानगर की पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर सात लाख रुपए ठगने के आरोप में जालंधर के गांव सुन्नार खुर्द निवासी जितेंद्र और गांव कुडका निवासी गुंजन को गिरफ्तार किया है।
शिकायतकर्ता गांव औरंगाबाद निवासी नेहा रानी ने बताया कि उनका बेटा रविंद्र कुमार पढ़ाई के बाद रोजगार के लिए विदेश जाना चाहता था। गुंजन ने अपने साथियों जितेंद्र और करणदीप के जरिए विदेश भेजने का वादा किया।
सितंबर 2024 में आरोपियों ने सात लाख रुपए लिए और नकली वीजा थमा दिया। रुपए वापस मांगने पर धमकियां दी गईं। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि एएसआई संदीप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।