डेली संवाद, होशियारपुर। Punjab News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में सवारियों से भरी बस पलट गई है जिसमें चार यात्रियों की मौत हो गई है।
अनियंत्रित होकर पलट गई बस
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला होशियारपुर (Hoshiarpur) के दसूहा हलके के दसूहा-हाजीपुर रोड पर एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान यात्रियों में चिख पुकार मच गई। वहीं इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इसके साथ ही करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए है जिनको ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार काफी तेज थी जिसके चलते ड्राइवर से अनियंत्रित होकर पलट गई।
बचाव कार्य शुरू
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने हादसे की जांच करना शुरु कर दी है।