UAE Golden Visa: दुबई में बसना हुआ आसान, अब 23 लाख में खरीदें लाइफटाइम रेजीडेंसी, भारतीयों को होगा बड़ा फायदा

Muskan Dogra
2 Min Read
UAE Golden Visa

डेली संवाद, चंडीगढ़। UAE Golden Visa: दुबई (Dubai) जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर आप दुबई जाना चाहते है और वहां की लाइफटाइम रेजीडेंसी (Lifetime Residence) लेना चाहते है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।

गोल्डन वीजा योजना शुरू

दरअसल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने भारतीयों के लिए नोमिनेशन बेस गोल्डन वीजा (Golden Visa) योजना शुरू की है। बता दे कि इस योजना के तहत आपको दुबई की लाइफटाइम रेजीडेंसी (Lifetime Residence) मिलेगी जिससे भारतीय लोगों को काफी फायदा मिलेगा।

Dubai
Dubai

यह भी पढ़ें: पंजाब में जालंधर का यह नेता निकला डकैत, पार्टी से निष्कासित

गोल्डन वीजा (Golden Visa) हासिल करने के लिए एक लाख दिरहम यानी 23.30 लाख भारतीय रुपए की फीस जमा करनी होगी। ये फीस देकर भारतीय नागरिक बिना संपत्ति या व्यवसाय में निवेश (बिना ट्रेड लाइसेंस या संपत्ति खरीद) के यूएई में लाइफटाइम रेजीडेंसी (Lifetime Residence) हासिल कर सकते हैं।

इस कंपनी को चुना

वहीं भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) को इस वीजा परीक्षण के पहले चरण के लिए चुना गया है। भारत में नामांकन-आधारित गोल्डन वीजा (Golden Visa) के प्रारंभिक रूप का परीक्षण करने के लिए रयाद ग्रुप नामक एक परामर्श कंपनी को चुना गया है। बता दे कि तीन महीनों में 5000 से अधिक भारतीय इस नामांकन-आधारित वीजा के लिए अप्लाई कर सकते है।

Dubai Visa
Dubai Visa

अब तक भारत से दुबई (Dubai) का गोल्डन वीजा (Golden Visa) पाने का एक तरीका यह था कि संपत्ति में निवेश किया जाए, जिसका मूल्य कम से कम 20 लाख संयुक्त अरब अमीरात दिरहम (4.66 करोड़ रुपये) हो या देश में व्यापार में बड़ी राशि का निवेश किया जाए।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *