डेली संवाद, अबोहर। Firing In Punjab: पंजाब (Punjab) में आए दिन गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही है। अपराधी बिना किसी डर के राज्य में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए है। ऐसी ही एक घटना सामने आ रही है।
कपड़ा कारोबारी की गोली मारकर हत्या
खबर है कि पंजाब (Punjab) में कपड़ा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला अबोहर (Abohar) में फैशन डिजाइनर और कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बताया जा रहा है कि सुबह उनके शोरूम न्यू वियर वेल के बाहर गाड़ी से उतरते ही बाइक सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग की। इसके बाद बदमाश बाइक छीनकर फरार हो गए। संजय वर्मा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
व्यापारियों में हड़कंप
घटना के बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि बदमाशों की तरफ से करीब 10 राउंड फायरिंग की गई। 4 खोल कार के शीशे और 4 खोल जमीन पर पड़े मिले। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और घटना की जांच शुरू कर दी है।