Punjab News: राज्य में राजमार्गों पर फूलदार पौधे लगाने के पायलट प्रोजैक्ट की संभावना पर विचार किया जाए: मंत्री कटारूचक्क

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के वन और वन्य जीव संरक्षण विभाग द्वारा साल 2025- 26 के लिए अनूठी पहलें बनाईं जा रही हैं। इनमें प्रमुख तौर पर हाईवे (राजमार्गों) के साथ-साथ विशेषतः संगरूर, जालंधर से अमृतसर सड़क, पठानकोट से अमृतसर, श्री आनन्दपुर साहिब और फगवाड़ा-चंडीगढ़ सड़क पर खटकड़ कलाँ में फूलदार पौधे लगाने के पायलट प्रोजैक्ट की संभावना को तलाशना शामिल है।

The Food, Civil Supplies, and Consumer Affairs Minister Mr. Lal Chand Kataruchak
The Food, Civil Supplies, and Consumer Affairs Minister Mr. Lal Chand Kataruchak

23 जुलाई को कविता मुकाबला भी करवाया जायेगा

इसी के साथ ही प्रसिद्ध पंजाबी कवि मरहूम शिव कुमार बटालवी की याद में 23 जुलाई को उनके जन्म दिन के मौके पर बटाला में एक कविता मुकाबला भी करवाया जायेगा। इस मुकाबलै में प्राइमरी, मिडल, सेकंडरी स्कूल और कालेज के विद्यार्थियों भाग लेंगे और हरेक वर्ग में पहले 3 स्थान हासिल करने वालों को नकद इनाम भी दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: पंजाब में जालंधर का यह नेता निकला डकैत, पार्टी से निष्कासित

इसके इलावा राज्य में वन के अधीन क्षेत्र बढ़ाने के मद्देनज़र राज्य सरकार ने श्री गुरु तेग़ बहादुर जी हरियावल संकल्प योजना के अंतर्गत फ़ैसला किया है कि साल 2025- 26 के दौरान हरेक जिले में 3.50 लाख पौधे लगाए जाएंगे।

सैक्टर 68 के वन कंपलैक्स में 2025-26 के दौरान पौधे लगाने सम्बन्धी प्रयासों के बारे मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए, वन और वन्य जीव संरक्षण मंत्री लाल चंद कटारूचक्क (Lal Chand Kataruchakk) को विभाग के सीनियर अधिकारियों ने बताया कि हरेक जिले में वन महोत्सव भी मनाया जायेगा और 2 रुपए प्रति पौधो की नाममात्र कीमत पर लोगों को पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके इलावा, 582.252 हेक्टेयर क्षेत्रफल में मुआवज़ा वन योजना के अंतर्गत वृक्ष लगाए जाएंगे और पठानकोट जिले में 50 हेक्टेयर क्षेत्रफल में मिट्टी और पानी संरक्षण प्रोजैक्ट भी शुरू किये जाएंगे।

52 ‘पवित्र वन’ स्थापित किये

कैबिनेट मंत्री को यह भी बताया गया कि 2025- 26 के दौरान ग्रीन पंजाब मिशन के अंतर्गत स्कूलों, कालेजों, पंजाब मंडी बोर्ड और मार्कफैड्ड में 331 हेक्टेयर क्षेत्र में 3.31 लाख पौधे लगाए जाने हैं। इसके साथ ही ‘श्री गुरु तेग़ बहादुर पवित्र वन’ योजना के हिस्से के तौर पर 52 ‘पवित्र वन’ स्थापित किये जाएंगे।

इसके इलावा शैक्षिक संस्थाओं में 289 और औद्योगिक क्षेत्रों में 83 ‘नानक बगीचियां’ स्थापित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि जहाँ तक लिंक सड़कों के साथ पौधे लगाने की बात है, यहाँ पॉपुलर और ड्रेक किस्मों के 2.50 लाख पौधे जबकि फूलदार किस्मों के 3 लाख पौधे लगाए जाएंगे।

ये रहे मौजूद

कैबिनेट मंत्री ने पौधे लगाने की इस मुहिम के लिए तैयार किये गए ब्लूप्रिंट की सराहना करते हुये कहा कि खेती वानिकी को बढ़ावा दिया जाना चाहिए क्योंकि यह जैविक विभिन्नता को उत्साहित करता है। उन्होंने हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ वातावरण का निर्माण करने के लिए लोगों को वातावरण संरक्षण के बारे जागरूक करने की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया।

इस मौके पर वन विभाग के प्रमुख मुख्य वनपाल (वन बल के प्रमुख) धर्मेंद्र शर्मा, एपीसीसीऐफ कम सीईओ पनकैंपा सौरव गुप्ता, एपीसीसीएफ (प्रशासन) बसंत राज कुमार, सीसीएफ (हिल्लज़) निधी श्रीवास्तव, सीएफ शिवालिक सर्किल श्री कन्नन मौजूद थे।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *