डेली संवाद, जालंधर। DIPS News: ई. के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (IKGPTU), कपूरथला द्वारा घोषित परीक्षा सत्र अप्रैल-2025 के परिणामों में डिप्स आईएमटी के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बहुत अच्छे एसजीपीए हासिल किए।
43 छात्रों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की
43 छात्रों ने 08.00 एसजीपीए से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। प्रिंसिपल डॉ. रवि सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 43 छात्रों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इनमें से 1 छात्र ने 9.00 SGPA से अधिक, 20 छात्रों ने 8.50 से 9.00 के बीच, जबकि 22 छात्रों ने 8.00 से 8.50 के बीच SGPA प्राप्त किया है।
यह भी पढ़ें: पंजाब में जालंधर का यह नेता निकला डकैत, पार्टी से निष्कासित
सभी विद्यार्थियों को डॉयरेक्टर डॉ. के के हांडू प्रिंसिपल डॉ. रवि सिद्धू ने बधाई देते हुए सर्टीफिकेट देते हुए सम्मानित किया। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि जब आप पूरी लगन के साथ मेहनत करते है तो उसका परिणाम हमेशा अच्छा ही होता है।
डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और डिप्स चेन की सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और छात्रों से संस्थान, माता-पिता और शिक्षकों का गौरव बढ़ाने के लिए भविष्य में भी सफलता की इसी लय को बनाए रखने के लिए कहा।