डेली संवाद, पटियाला। Fraud Travel Agent: पंजाब (Punjab) में विदेश भेजने के नाम पर लगातार फ्रॉड करने के मामले बढ़ते जा रहे है। आए दिन फ्रॉड ट्रैवल एजेंटों (Fraud Travel Agent) द्वारा भोले भाले लोगों से विदेश भेजने के नाम पर ठगी कर ली जाती है।
ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर ठगी
ऐसे ही एक मामला सामने आ रहा है यहां ऑस्ट्रेलिया (Australia) भेजने के नाम पर ठगी कर ली गई है। जानकारी मुताबिक आस्ट्रेलिया (Australia) का वर्क वीजा (Work Visa) दिलाने के नाम पर सेक्टर-22बी स्थित वीजा कंसल्टेंट के मालिक ने पटियाला (Patiala) निवासी एक व्यक्ति से 5.90 लाख रुपए ठग लिए।
यह भी पढ़ें: पंजाब में जालंधर का यह नेता निकला डकैत, पार्टी से निष्कासित
पैसे लेने के बाद न तो व्यक्ति का वीजा (Visa) जारी हुआ और न ही पैसे वापस किए गए। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित परविंदर के बयानों के आधार पर संचालक शिव कुमार व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।