डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने पार्टी के नए वरिष्ठ प्रधानों की घोषणा की है।
15 वरिष्ठ नेताओं को सौंपी जिम्मेदारियां
मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने सिकंदर सिंह मलूका, जनमेजा सिंह सेखों, डॉ. दलजीत सिंह चीमा और बिक्रम सिंह मजीठिया समेत 15 वरिष्ठ नेताओं को ये जिम्मेदारियां सौंपी हैं।
यह भी पढ़ें: पंजाब में जालंधर का यह नेता निकला डकैत, पार्टी से निष्कासित
अकाली दल के प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर यह जानकारी दी। उन्होंने अकाली दल अध्यक्ष द्वारा चुने गए पदाधिकारियों की सूची जारी की है, जिसमें नेताओं के नाम लिखे हैं।