डेली संवाद, अमृतसर। Firing In Punjab: पंजाब (Punjab) से आए दिन गोलीबारी के मामले सामने आते रहते है। बीते दिनों पंजाब में दिन-दहाड़े एक कारोबारी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। इसी बीच अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।
पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या
खबर है कि पंजाब के जिला अमृतसर (Amritsar) के सैदूपुर गांव में शिरोमणि अकाली दल के पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अकाली दल के पूर्व सरपंच पलविंदर सिंह पर तीन गोलियां चलाईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: पंजाब में जालंधर का यह नेता निकला डकैत, पार्टी से निष्कासित
आपको बता दें कि आरोपी पड़ोस में ही अपने ससुराल में रहता था। जिसने पुरानी रंजिश के तहत इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। वहीं मामले से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें गोलियों की आवाज सुनाई दे रही है। वहीं वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














