डेली संवाद, चंडीगढ़। Bikram Singh Majithia: विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार किए गए शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि मजीठिया को फिलहाल राहत नहीं मिली है।
हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत
मिली जानकारी के मुताबिक बिक्रम सिंह को आय से अधिक संपत्ति के मामले में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली है। मजीठिया ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए अदालत में याचिका दायर की थी जिस पर आज सुनवाई के दौरान अदालत ने उन्हें कोई राहत नहीं दी है।
यह भी पढ़ें: पंजाब में जालंधर का यह नेता निकला डकैत, पार्टी से निष्कासित
वहीं मजीठिया के वकीलों ने गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका में संशोधन के लिए तीन सप्ताह का समय मांगा, जिसे हाईकोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। बताया जा रहा है कि अब मामले की अगली सुनवाई 29 जुलाई को होगी। बता दे कि बिक्रम सिंह मजीठिया इस समय नाभा जेल में बंद है।