डेली संवाद, संगरूर। Punjab News: पंजाब (Punjab) में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पर हमले की खबर सामने आ रही है। पंजाब में आए दिन आपराधिक मामले सामने आ रहे है। कभी गोलीबारी तो कभी लूट जैसी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पर हमला
ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के संगरूर (Sangrur) के भवानीगढ़ में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैप्पी शर्मा पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला किया। 10 से 12 हमलावरों ने बेसबॉल बैट और डंडों से उन पर हमला किया।
यह भी पढ़ें: पंजाब में जालंधर का यह नेता निकला डकैत, पार्टी से निष्कासित
बताया जा रहा है कि इस हमले में उनका हाथ टूट गया है और सिर में गंभीर चोट आई है। पीड़ित का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। बता दे कि हाल ही में हैप्पी शर्मा ने चिट्टे का नशा करते हुए युवकों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था।
हैप्पी शर्मा ने उन्हीं नशा तस्करों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।