Jalandhar News: पूर्व सांसद सुशील रिंकू की मेहनत रंग लाई, पीएपी के पास जल्द शुरू होगा आरओबी का निर्माण

Daily Samvad
2 Min Read
Sushil Rinku with Nitin Gadkari

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) की एक और मेहनत रंग लाई है। सुशील रिंकू की मांग पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने जालंधर (Jalandhar) में पीएपी चौक (PAP Chaok) के पास आरओबी (ROB) निर्माण को मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ें: पंजाब में जालंधर का यह नेता निकला डकैत, पार्टी से निष्कासित

इसके लिए सुशील रिंकू ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) से दिल्ली में मुलाकात कर मांगपत्र सौंपा था। इस आरओबी के बनने से जालंधर (Jalandhar) समेत आसपास के कई इलाकों के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी। पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने बताया कि पीएपी चौक में लंबे समय से लंबित प्रस्तावित आरओबी के निर्माण के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने हरी झंडी दे दी है।

रामामंडी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस आरओबी के निर्माण के लिए संबंधित महकमे के अफसरों को निर्देशित किया है। रिंकू ने बताया कि इस आरओबी के लिए उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गडकरी से व्यक्तिगत तौर पर मिलकर मांग रखी थी। पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने बताया कि पीएपी चौक पर आरओबी बनने से जालंधर से अमृतसर जाने वाले लोगों को रामामंडी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

आपको बता दें कि अभी जालंधर से अमृतसर को जाने के लिए पीएपी की बजाए लोगों को रामामंडी जाना पड़ता है, फिर वहां से नेशनल हाईवे पर चढ़ना पड़ता है। इससे लंबी दूरी के साथ ईंधन और समय का नुकसान होता है। पीएपी के पास आरओबी के बनने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *