Jalandhar News: अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब ने रचा इतिहास- नितिन कोहली

Daily Samvad
2 Min Read
Nitin Kohli Jalandhar AAP

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: आम आदमी पार्टी (AAP) के जालंधर सेंट्रल (Jalandhar Central) हलके के इंचार्ज नितिन कोहली (Nitin Kohli) ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना को पंजाब की जनता के लिए वरदान और ऐतिहासिक तोहफा करार दिया है।

यह भी पढ़ें: पंजाब में जालंधर का यह नेता निकला डकैत, पार्टी से निष्कासित

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और भगवंत मान वो नेता हैं जिन्होंने राजनीति को वायदे नहीं, काम को दिशा दी है। उनके नेतृत्व में सरकार ने दिखा दिया है कि सच्ची नीयत और जनसेवा की भावना से व्यवस्था बदली जा सकती है। यह योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि हर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला क्रांतिकारी कदम है।

Bhagwant-Mann-with-Arvind-kejriwal
Bhagwant-Mann-with-Arvind-kejriwal

10 लाख तक का कैशलेस इलाज

कोहली ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत हर पंजाबवासी को सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में ₹10 लाख तक का कैशलेस इलाज मिलेगा। पहले यह सीमा ₹ 5 लाख दी, जिसे अब दोगुणा कर दिया गया है। यह एक ऐसा ऐतिहासिक फैसला है जो देश के अन्य राज्यों के लिए मिसाल बनेगा। सेहत कार्ड बनवाने की प्रक्रिया 2 अक्टूबर से शुरू होकर तीन महीनों में पूरी तरह लागू होगी। इसके नामांकन के लिए कैप लगाए जाएंगे।

Nitin Kohli AAP Jalandhar Punjab
Nitin Kohli AAP Jalandhar Punjab

जनता के दिलों में जगह बनाई

उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने साबित कर दिया है कि राजनीति अब शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और गरिमा की राजनीति हो सकती है। आज पंजाब देश को राह दिखा रहा है। नितिन कोहली ने अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान को इस जन-कल्याणकारी और संवेदनशील फैसले के लिए दिल से बधाई दी और कहा कि इन दोनों नेताओं ने जनता के दिलों में जगह बना ली है।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *