डेली संवाद, नई दिल्ली। Shraddha Kapoor: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेता श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) इन दिनों अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर चर्चा में है। दरअसल, रविवार को श्रद्धा कपूर और उनके बॉयफ्रेंड राहुल मोदी (Rahul Modi) का एक वीडियो वायरल हो गया। दोनों फ्लाइट में एक-दूसरे के साथ बैठे हुए बातें कर रहे थे। श्रद्धा बॉयफ्रेंड राहुल को अपने फोन में कुछ दिखा रही थीं, तभी फ्लाइट स्टाफ ने चोरी-छिपे उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।
देखें Video
View this post on Instagram
रवीना टंडन ने स्टाफ की लगाई क्लास
वीडियो वायरल होने के बाद रवीना टंडन (Raveen Tondon) ने इसे प्राइवेसी का उल्लंघन बताते हुए स्टाफ को फटकार लगाई है। श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी का वीडियो इंडिया फोरम के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज द्वारा शेयर किया गया था।
यह भी पढ़ें: पंजाब में जालंधर का यह नेता निकला डकैत, पार्टी से निष्कासित
वीडियो पर रवीना टंडन की नजर पड़ी तो उन्होंने भड़कते हुए कमेंट सेक्शन में लिखा- ये प्राइवेसी का उल्लंघन है। क्रू को ऐसा करने से पहले इस बारे में पता होना चाहिए। सहमति लेनी पड़ेगी। क्रू मेंबर्स से इसकी उम्मीद नहीं की जाती।
क्रू मेंबर्स की जमकर आलोचना
रवीना टंडन ही नहीं कई सोशल मीडिया ने भी सेलेब्स के प्राइवेट मूमेंट की तस्वीरें और वीडियो लेने वाले क्रू मेंबर्स की जमकर आलोचना कर रहे हैं। कुछ वीडियो बनाने वाली लड़की को सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर्स वीडियो को जल्द से जल्द डिलीट करने की डिमांड कर रहे हैं।
बताते चलें कि श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी कई सालों से रिलेशनशिप में हैं। श्रद्धा अपनी प्राइवेट लाइफ को सार्वजनिक नहीं करतीं, हालांकि दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ वेकेशन तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। 35 साल के राहुल मेटल फेब्रिकेशन कंपनी के मालिक अमोद मोदी के बेटे हैं। बिजनेसमैन होने के साथ-साथ राहुल फिल्म इंडस्ट्री का भी हिस्सा हैं।
उन्होंने प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी और तू झूठी मैं मक्कार जैसी फिल्मों में काम किया है। फिल्म आकाशवाणी में वो एसोसिएट प्रोड्यूसर रहे हैं।श्रद्धा कपूर की बात करें तो आखिरी बार उन्हें साल 2024 की फिल्म स्त्री 2 में देखा गया है। फिलहाल वो किसी फिल्म का हिस्सा नहीं हैं।