Weather Rainfall Update: उत्तराखंड में लैंड स्लाइड से बद्रीनाथ मार्ग बंद, हिमाचल में भारी तबाही, कई की मौत

Daily Samvad
3 Min Read
Weather Rainfall Update

डेली संवाद, नई दिल्ली। Weather Rainfall Update News: मानसून जमकर बरस रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून सीजन में अब तक सामान्य से 15% ज्यादा बारिश हो चुकी है। पहाड़ों में मूसलाधार बारिश ने कहर बरपा रखा है। उत्तराखंड (Uttarakhand) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में लैंड स्लाइड और बादल फटने से भारी तबाही मची है।

यह भी पढ़ें: पंजाब में जालंधर का यह नेता निकला डकैत, पार्टी से निष्कासित

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बीते 6 दिन में तेज बारिश के चलते 1600 करोड़ रुपए की संपत्ति, 30 से ज्यादा लोगों की मौत तथा 32 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। हालांकि, अब मौसम सामान्य हो गया है। वहीं, उत्तराखंड (Uttarakhand) के पीपलकोटी में बद्रीनाथ हाईवे (Badrinath Highway) पर लैंडस्लाइड से रास्ता बंद हो गया है। देहरादून में घरों में पानी घुस गया है।

Landslide News
Landslide News

रेड और ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बीते 48 घंटे के दौरान रेड और ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी के बावजूद बारिश नहीं हुई। अगले 5 दिन भी ज्यादातर भागों में बारिश का पूर्वानुमान नहीं है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी नुकसान के बाद मानसून कमजोर पड़ता नजर आ रहा है।

Heavy Rainfall Alert
Heavy Rainfall Alert

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पिछले 3 दिनों से जोरदार बारिश हो रही है। बिलासपुर में कई इलाके डूबे हैं। इधर, राजस्थान के 20 से ज्यादा जिलों बारिश जारी है। दौसा में दीवार ढहने से महिला की मौत हो गई। झुंझुनूं में बाघोली नदी के तेज बहाव से NH-52 को जोड़ने वाली सड़क धंस गई।

Uttarakhand Flood News
Uttarakhand Flood News

देहारदून शहर में पानी भरा

देहरादून (Dehradun) के कारगी ग्रांट इलाके में भारी बारिश के कारण घरों में पानी घुस गया। हालात बिगड़ने पर लोगों को अपने घर खाली करने पड़े। बारिश का पानी गलियों और मकानों में भर गया, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है।

Punjab Weather Update
Punjab Weather Update

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार हो रही बारिश से बालाघाट, मंडला, सिवनी, इटारसी और कटनी समेत कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। अनूपपुर में पुल टूटने से कार बह गई। इसमें ‎पति-पत्नी और 2 बच्चों की मौत हो गई।‎













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *