डेली संवाद, राजस्थान। Fighter Jet Crash: भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) का जगुआर फाइटर जेट क्रैश होने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि राजस्थान (Rajasthan) के चूरू में भारतीय वायु सेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया है।
जेट का मलबा बिखरा पड़ा
वहीं इस हादसे में विमान के पायलट और को-पायलट शहीद हो गए हैं। जिस जगह प्लेन क्रैश हुआ, वहां बड़े इलाके में फाइटर जेट का मलबा बिखरा पड़ा है। प्लेन क्रैश के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें: पंजाब में जालंधर का यह नेता निकला डकैत, पार्टी से निष्कासित
घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई है। प्लेन क्रैश की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा मौके पर पहुंचा। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हादसे से पहले आसमान में तेज आवाज सुनी गई, इसके बाद खेतों में आग की लपटें और धुआं उठता देखा गया।






