Alia Bhatt: आलिया भट्ट की करीबी गिरफ्तार, लगा ये बड़ा आरोप

Daily Samvad
3 Min Read
Alia Bhatt Ex-PA Vedika Prakash Shetty Arrested
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, नई दिल्ली। Alia Bhatt Ex-PA Arrested: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपने करियर के पीक पर है, जहां पहुंचने के लिए लोगों को कई साल लग जाते हैं। अभिनेत्री इंडस्ट्री में टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं। आलिया को फैंस खूब प्यार करते हैं। हाल ही में आलिया भट्ट एक बार फिर खबरों में आ गई हैं। इस बार वह अपनी पूर्व पर्सनल असिस्टेंट (Former PA) के घोखेबाजी के चलते सुर्खियों में हैं।

77 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

जुहू पुलिस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की पूर्व पर्सनल एसिसटेंट (PA) वेदिका प्रकाश शेट्टी को गिरफ्तार कर लिया है। वेदिका पर आरोप है कि उन्होंने आलिया के प्रोडक्शन हाउस, इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड (Eternal Sunshine Productions Private Limited) और उनके निजी खातों से 76,90,892 रुपये की धोखाधड़ी की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

आलिया की मां ने कराई थी शिकायत

बेंगलुरु में गिरफ्तार की गई शेट्टी (Vedika Prakash Shetty) को पांच दिन की ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया गया और मंगलवार को शहर की एक अदालत में पेश किया गया। यह धोखाधड़ी कथित तौर पर मई 2022 से अगस्त 2024 के बीच दो साल की अवधि में की गई थी।

यह भी पढ़ें: पंजाब में जालंधर का यह नेता निकला डकैत, पार्टी से निष्कासित

यह मामला तब प्रकाश में आया जब आलिया की मां सोनी राजदान, जो इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक भी हैं, ने 23 जनवरी को जुहू पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया गया।

क्या काम करती थीं वेदिका?

पुलिस सूत्रों के अनुसार, वेदिका शेट्टी ने 2021 से 2024 तक अभिनेत्री की पर्सनल एसिस्टेंट के रूप में काम किया। इस दौरान, वो आलिया के फाइनेंशियल डाक्यूमेंट्स और पेमेंट्स संभालती थीं। इसके साथ ही वो उनके आने जाने का काम भी देखती थीं और उसे प्लान करती थीं।

क्या कहकर लिया जाता था आलिया से साइन?

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच से पता चला है कि वेदिका शेट्टी ने कथित तौर पर फर्जी बिल तैयार किए और आलिया से उस पर साइन लेकर पैसे हड़प लिए जबकि अभिनेत्री को ये बताया गया कि ये खर्च उनकी ट्रेवलिंग, मीटिंग्स और अन्य संबंधित व्यवस्थाओं के लिए थे।

पुलिस के मुताबिक, मरोल स्थित एनजी कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी रोड निवासी वेदिका प्रकाश शेट्टी ने कंपनी और आलिया दोनों को सुनियोजित तरीके से धोखा दिया। आलिया की सेक्रेटरी होने के नाते, उनके पास जरूरी वित्तीय जिम्मेदारिया थीं, जिनका वेदिका पर दुरुपयोग करने का आरोप है। फिलहाल आलिया की तरफ से इस मामले में कोई बयान नहीं आया है।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *