डेली संवाद, पटना। Bihar bandh News Update Live Video: वोटर वेरीफिकेशन (Voter Verification) के खिलाफ बिहार (Bihar) में बवाल मच गया है। महागठबंधन के नेता रेलवे लाइनों और रोड पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। कई जगह आगजनी की खबरें भी सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें: पंजाब में जालंधर का यह नेता निकला डकैत, पार्टी से निष्कासित
बिहार (Bihar) के भोजपुर (Bhojpur) के बिहिया स्टेशन पर पूर्व RJD विधायक भाई दिनेश ने अपने समर्थकों के साथ श्रमजीवी एक्सप्रेस और विभूति एक्सप्रेस को रोककर नारेबाजी की। 3 मिनट बाद ट्रेन को रवाना करवाया गया।
राहुल थोड़ी देर में पटना पहुंचेंगे
बिहार चुनाव (Bihar Election) से पहले हो रहे वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में विपक्ष ने बुधवार यानी आज बिहार बंद (Bihar Bandh) बुलाया है। इसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी बंद में शामिल होंगे। राहुल थोड़ी देर में पटना पहुंचेंगे।
बेगूसराय में RJD कार्यकर्ताओं ने NH-31 को जाम कर दिया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जहानाबाद में भी महागठबंधन नेताओं ने मेमू पैसेंजर को रोका और नारेबाजी की। थोड़ी देर बाद पुलिस ने सभी को ट्रैक से हटाया। दरभंगा में प्रदर्शनकारियों ने नमो भारत ट्रेन को रोका।
NH-30 को जाम किया
पटना (Patna) के मनेर में NH-30 को जाम किया गया। नेताओं ने आगजनी कर प्रदर्शन किया। माले के नेतृत्व में आरा–सासाराम मुख्य मार्ग को जाम किया गया। इससे सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंस गईं। पप्पू यादव पटना के सचिवालय हॉल्ट पहुंचे हैं। यहां उनके समर्थक पहले से मौजूद हैं।