डेली संवाद, जालंधर। Daily Horoscope Aaj Ka Rashifal 9 July 2025: आज 9 जुलाई 2025 की तारीख है, दिन है बुधवार (Wednesday)। पंचांग की गणना के मुताबिक आज 09 जुलाई, बुधवार का दिन है और आज देवगुरु बृहस्पति मिथुन राशि में उदय हो रहे हैं। इसके अलावा आज मालव्य राजयोग से साथ रवि योग का शुभ संयोग बना है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
आज के दिन चंद्रमा का गोचर गुरु की राशि धनु में हुआ है। जिसके चलते आज के दिन कुछ राशि वालों पर देवगुरु की कृपा मिलने वाली है। भाग्य का साथ मिलेगा और करियर में एक नया मुकाम हासिल हो सकता है। आईए पढ़ते हैं आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal 9 July 2025)।
मेष राशि (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको किसी नई नौकरी का ऑफर आ सकता है। आपकी पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी, जो आपको खुशी देगी। छोटे बच्चों के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। धर्म-कर्म के कार्यों में भी आपकी काफी रुचि रहेगी।
पारिवारिक जीवन आनंदमय रहेगा, लेकिन वाहनों का प्रयोग आप थोड़ा सावधान रहकर करें। आपको अपनी जिम्मेदारियों में ढील देने से बचना होगा। किसी से कोई वादा आप सोच समझकर करें।
वृषभ राशि (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप अपने अधिकारियों से काम को लेकर बातचीत कर सकते हैं। परिवार में बड़े सदस्यों का आपको पूरा साथ मिलेगा।
आपको किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने का मौका मिल सकता है। किसी दूर रह रहे परिजन से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिलेगी। आपकी किसी गलती से पर्दा उठ सकता है, जिससे जीवनसाथी आपसे नाराज हो सकती हैं।
मिथुन राशि (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए पार्टनरशिप में किसी काम करने के लिए रहेगा। परिवार में यदि किसी सदस्य से अनबन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। शीघ्रता और भावुकता में आपको कोई निर्णय लेने से बचना होगा। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे।
अकस्मात धन लाभ मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। कामकाज के मामले में दिन अच्छा रहने वाला है। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है। आप जरूरी जानकारी किसी अजनबी से शेयर ना करें।
कर्क राशि (Cancer Daily Horoscope)
आज के दिन आपको सेहत पर भी ध्यान देना होगा। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपने घर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं।
आपके कभी किसी बात को लेकर यदि टेंशन चल रही थी, तो उसके लिए आप अपने पिताजी से सलाह लेंगे। आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें। वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता देख रहा है। जीवनसाथी से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है।
सिंह राशि (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है आपको अपनी वाणी की सौम्यता बनाए रखनी होगी। आपके मित्र आपको काम को लेकर कोई सलाह दे सकते हैं। किसी पुरानी गलती से आपको सबक लेना होगा। आपका बिजनेस पहले से बेहतर चलेगा।
प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के सपोर्ट से किसी नए काम में आगे बढ़ेंगे। माताजी से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकता है। आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह सब पूरा होगा।
कन्या राशि (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए रुपए-पैसे से संबंधित मामलों में ध्यान देने के लिए रहेगा। यदि आप किसी धन संबंधित समस्या को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो वह भी दूर होगी। आप कला-कौशल में सुधार लेकर आएंगे।
आप अपने व्यवसाय में कुछ तकनीकी उपकरणों को शामिल कर सकते हैं। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। सिंगल लोगों की उनके प्यार से मुलाकात होगी। आध्यात्म के कार्यों में आपकी काफी रुचि रहेगी।
तुला राशि (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए शुभ साधनों में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप विभिन्न क्षेत्रों में आगे रहेंगे। आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे, जिससे आप किसी काम को आसानी से कर पाएंगे। जीवनसाथी से यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तब वह भी दूर होगी।
परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है। मांगलिक उत्सव की तैयारी शुरू होगी। कार्यक्षेत्र में आप अपने बॉस से कोई भी बात गुप्त न रखें।
वृश्चिक राशि (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपके मित्र आपको काम को लेकर कोई सलाह दे सकते हैं। राजनीति में कार्यरत लोगों की एक अच्छी पकड़ बनेगी, उनके प्रमोशन को लेकर भी आगे बातचीत हो सकती है। आपकी कुछ खास लोगों से मुलाकात होगी।
पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिलेगी। आप कोई निर्णय किसी के कहने में आपका ना लें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। संतान पढ़ाई के लिए कहीं बाहर जा सकती है।
धनु राशि (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए इनकम को बढ़ाने वाला रहेगा। आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपको कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। बिजनेस में आप कोई भी मौका हाथ से जाने ना दें।
संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। जीवनसाथी की सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध होगी। आपको किसी पुराने लेनदेन से छुटकारा मिलेगा। विद्यार्थी पढ़ाई-लिखाई पर पूरा ध्यान देंगे।
मकर राशि (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए समस्याएं लेकर आने वाला है। आपके सामने कुछ ऐसे खर्च आएंगे, जो आपको मजबूरी में ना चाहते हुए भी करना पड़ेंगे। आपकी दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी। वाणी आपको मान सम्मान दिलवाएगी। रचनात्मक कार्यों को काफी बल मिलेगा।
किसी पुराने निवेश से आपको अच्छा फायदा मिल सकता है। आपकी पद- प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आप उन्नति के राह पर आगे बढ़ेंगे। आप अपने भाई-बहनों से काम को लेकर सलाह ले सकते हैं।
कुंभ राशि (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। आपको अपने खर्चो पर पूरा ध्यान देना होगा। तभी आप भविष्य को लेकर धन संचय कर पाएंगे। आप किसी दूसरे के मामले में ना बोले और आप दिखावे के चक्कर में ना पड़ें।
आप जल्दबाजी में कोई गलत निर्णय ले सकते हैं। किसी अजनबी पर भरोसा करना आपको नुकसान देगा। आप अपने बिजनेस के किसी काम को लेकर यात्रा पर जा सकते हैं। आप धन को लेकर किसी से सलाह मशवरा ना करें।
मीन राशि (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन विद्यार्थियों के लिए बढ़िया रहने वाला है, वह पढ़ाई में पूरी मेहनत से जुटेंगे। आपका कोई सोचा हुआ काम पूरा हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक काम मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे, जो आपको खुशी देंगे।
घर का कोई काम लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। आप परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर कुछ पुरानी यादों को ताजा करेंगे। आप मनपसंद भोजन का आनंद लेंगे और किस्मत भी आपका पूरा साथ देगी।