Flight Emergency Landing: दिल्ली से पटना जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, 169 यात्री थे सवार

Mansi Jaiswal
2 Min Read
IndiGo Flight

डेली संवाद, पटना। Flight Emergency Landing: पटना में 8 जुलाई, बुधवार को 169 यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रहे इंडिगो (IndiGo) के विमान की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी, क्योंकि विमान के इंजन में पक्षी के टकराने के कारण तकनीकी खराबी आ गई थी।

यह भी पढ़ें: पंजाब में जालंधर का यह नेता निकला डकैत, पार्टी से निष्कासित

6E- 5009 फ्लाइट ने दिल्ली (Delhi) के लिए उड़ान भरी थी तभी इससे पक्षी टकराया। यह जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दी है। विमान में कुल 169 यात्री सवार थे। फिलहाल तकनीकी टीम विमान की मरम्मत में जुटी हुई है।

This is a picture of July 8. Passengers created a ruckus after the emergency landing of Air India plane in Patna.
This is a picture of July 8. Passengers created a ruckus after the emergency landing of Air India plane in Patna.

8 जुलाई को हुई इमरजेंसी लैंडिंग

एक दिन पहले दिल्ली से पटना (Patan) आने के बाद एअर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई। इस वजह से विमान अपने समय पर उड़ान नहीं भर सका। करीब 7 घंटे तक यात्री एयरपोर्ट पर ही फंसे रहे। विमान के समय पर टेकऑफ नहीं करने से यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया।

फ्लाइट के टेकऑफ का समय सुबह 10:40 था। करीब साढ़े 6 घंटे बाद विमान को ठीक किया गया। शाम 6 बजे विमान ने उड़ान भरी। कई यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से भी दिल्ली भेजा गया।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *