डेली संवाद, चंडीगढ़। Manish Sisodia: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के पुराने नंबर को एक्टिव कर ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है।
ठगी करने वाला गिरफ्तार
आपको बता दें कि देश में ठगी करने के मामले बढ़ते जा रहे है आए दिन शातिर ठगों द्वारा मासूम लोगों को ठगी का शिकार बनाया जाता है। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि पंजाब में पटियाला पुलिस ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) का पुराना फोन नंबर सक्रिय कर ठगी करने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: पंजाब में जालंधर का यह नेता निकला डकैत, पार्टी से निष्कासित
बताया जा रहा है कि आरोपी खुद को मनीष सिसोदिया का पीए बताता था और नेताओं, मंत्रियों और अधिकारियों से पैसे मांगता था। वहीं आरोपी की पहचान आरोपी की पहचान धारूहेड़ा रेवाड़ी निवासी जय कृष्ण भारद्वाज के रूप में में हुई। पुलिस का कहना है कि यह एक बहुत बड़ा साइबर फ्रॉड गिरोह है। जल्दी ही अन्य आरोपी भी काबू किए जाएंगे।

मोबाइल कंपनी की मिलीभगत
पुलिस द्वारा शुरूआती जांच में सामने आया है कि आरोपी ने मोबाइल कंपनी में मिलीभगत कर मनीष सिसोदिया के बंद हुए पुराने मोबाइल नंबर को दोबारा एक्टिवेट करवाया था। इसके बाद उसने अपना यह खेल शुरू किया था। अब पुलिस आरोपी को पकड़ पूछताछ कर रही है।






