डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: MLA Raman Arora Vigilance Case News Update – करप्शन के केस में जेल में बंद सैंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा (MLA Raman Arora) और तीन अन्य को लेकर खबर सामने आई है। खबर है कि माननीय अदालत में आज जमानत याचिकाओं पर बहस हुई है। अब 11 जुलाई को फैसला सुनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: पंजाब में जालंधर का यह नेता निकला डकैत, पार्टी से निष्कासित
जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जसविंदर सिंह की अदालत में भ्रष्टाचार के मामले में विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार किए गए जालंधर केंद्रीय हलके के विधायक रमन अरोड़ा, जो कि इस समय पटियाला जेल में बंद हैं, उनकी नियमित जमानत, उनके रिश्तेदार राज कुमार मदान की अग्रिम जमानत और नगर निगम की इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर की नियमित जमानत की अर्ज़ियों पर आज वकीलों की बहस पूरी हो चुकी है।
बहस पूरी, फैसला 11 को
जानकारी के मुताबिक वकील की बहस पूरी होने के बाद माननीय अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा है। अब इन सभी जमानत याचिकाओं पर फैसला 11 जुलाई को सुनाया जा सकता है। आपको बता दें कि विधायक रमन अरोड़ा पहले भी स्वास्थ्य संबंधी हवाला देकर जमानत याचिका लगा चुके हैं।
रमन अरोड़ा पर करप्शन का आरोप
आपको बता दें कि विजिलेंस ब्यूरो ने विधायक रमन अरोड़ा को भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के चलते गिरफ्तार किया था। उन पर नगर निगम के अधिकारियों और अन्य लोगों के साथ मिलकर आर्थिक लेन-देन में अनियमितता बरतने, सरकारी पद का दुरुपयोग करने तथा रिश्वत लेने जैसे आरोप हैं। इस मामले में अरोड़ा को पहले पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया था, जिसके बाद उन्हें पटियाला जेल भेज दिया गया।