डेली संवाद, चंडीगढ़/अमृतसर। Punjab Transfers Posting News Update: पंजाब सरकार (Punjab Government) ने नगर निगम (Municipal Corporation) के अफसरों में फेरबदल किया है। सरकार ने नगर निगम के 3 अफसरों का तबादला कर दिया है। एमटीपी मेहरबान सिंह (MTP Meharban Singh) को अमृतसर (Amritsar) से हटाकर चंडीगढ़ (Chandigarh) दफ्तर भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: पंजाब में जालंधर का यह नेता निकला डकैत, पार्टी से निष्कासित
जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) सरकार ने तीन अफसरों का ट्रांसफर किया है। अमृतसर नगर निगम (Amritsar Municipal Corporation) के एमटीपी मेहरबान सिंह को सदर दफ्तर चंडीगढ़ भेज दिया गया है। अमृतसर से पहले मेहरबान सिंह जालंधर के एमटीपी रहे। जालंधर से अमृतसर भेजे गए थे, अब वहां से हटाकर चंडीगढ़ भेज दिया गया।
फायर अफसर का भी तबादला
इसके अलावा सहायक मंडल फायर अफसर जसविंदर सिंह और मनिंदर सिंह का भी तबादला कर दिया गया है। जसविंदर सिंह को मोहाली से लुधियाना नगर निगम भेजा गया है, जबकि मनिंदर सिंह को लुधियाना (Ludhiana) से जालंधर नगर निगम स्थानांतरित किया गया है।