Punjab News: पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने रेलमंत्री वैष्णव से की मुलाकात, जालंधर से खाटू श्यामजी तक ट्रेन की रखी मांग

Daily Samvad
2 Min Read
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को मांग पत्र सौंपते हुए पूर्व सांसद सुशील रिंकू

डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: पंजाब भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) से मुलाकात की। इस दौरान सुशील रिंकू ने रेलमंत्री वैष्णव को जालंधर से बाबा खाटू श्याम जी (रिंगस राजस्थान) से सीधी ट्रेन शुरू करने के लिए एक मांग पत्र सौंपा। उन्होंने रेलमंत्री को अवगत कराया कि जालंधर से कोई सीधी ट्रेन बाबा खाटू श्याम जी के लिए नहीं है, जिससे पंजाब के श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है।

यह भी पढ़ें: पंजाब में जालंधर का यह नेता निकला डकैत, पार्टी से निष्कासित

सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने बताया कि हर साल लाखों श्रद्धालु जालंधर से बाबा खाटू श्याम जी (Baba Khatu Shyam Ji) के दर्शन के लिए राजस्थान जाते हैं। अभी जालंधर से रिंगस जंक्शन (बाबा खाटू श्याम जी के सबसे नजदीक स्टेशन) के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है। बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए लोगों को जालंधर से दिल्ली, फिर दिल्ली से रिंगस जाना पड़ता है। जिससे लोगों को भारी परेशाना का सामना करना पड़ता है।

khatu shyam ji mandir
khatu shyam ji mandir

श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी राहत

सुशील रिंकू ने बताया कि दिल्ली से भी कुछ ही ट्रेन रिंगस खाटू श्याम जी के लिए जाती है। इनमें भी पहले से ही बुकिंग होती है। जिससे सीट भी नहीं मिलती है। जालंधर से अगर सीधी ट्रेन रिंगस जंक्शन के लिए चलाई जाए तो श्रद्धालुओं को जहां राहत होगी वहीं, रेलवे को भी फायदा होगा।

Indian Railway
Indian Railway

रिंकू ने इस रूट का दिया प्रस्ताव

सुशील रिंकू ने अपने मांगपत्र में कहा है कि कटरा से एक ट्रेन शुरू करके जयपुर, बीकानेर, इंदौर वाया कुरुक्षेत्र, कैथल, रोहतक, रेवाड़ी, अतेरी, नारनौल, रिंगस तक चलाई जाए, जिससे जम्मू, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के श्रद्धालुओं को बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन सुलभ हो सकते हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आश्वासन दिया है कि इस रूट पर जल्द प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *