डेली संवाद, नवांशहर। Fraud Travel Agent: पंजाब (Punjab) से आए दिन विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले सामने आते रहते है। फ्रॉड ट्रैवल एजेंट (Fraud Travel Agent) विदेश भेजने के नाम पर भोले भाले लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर लेते है।
ट्रैवल एजेंट ने ठगे 2.85 लाख रुपए
ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है यहां विदेश (Abroad) भेजने के नाम पर फ्रॉड ट्रैवल एजेंट (Fraud Travel Agent) ने 2.85 लाख रुपए की ठगी कर ली है। जिसके चलते पुलिस ने धोखाधड़ी (Fraud) करने वाले ट्रैवल एजेंट (Travel Agent) के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच करना शुरु कर दी है।
यह भी पढ़ें: पंजाब में जालंधर का यह नेता निकला डकैत, पार्टी से निष्कासित
पीड़ित रोहित कुमार पुत्र संतोख सिंह निवासी गढ़शंकर (Garhshankar) ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि विदेश जाना चाहता था जिसके चलते उसने प्रोवाइड स्टडी वीजा नजदीक शुगर मिल नवांशहर के मालिक मनदीप सिंह से मुलाकात की।
8.50 लाख रुपए में क्रोएशिया भेजने की बात
मनदीप सिंह ने 8.50 लाख रुपए में क्रोएशिया (Croatia) भेजने की बात कही। इसके साथ ही उसने कहा की आधे पैसे अभी और आधे पैसे वीजा (Visa) लगने के बाद लेगा। इसके बाद पीड़ित ने आरोपी मनदीप सिंह को 2.85 लाख रुपए दे दिए।
पैसे लेने के बाद आरोपी ने कहा कि उसका रिफियूजल लग गया है। तभी पीड़ित ने अपने पैसों की मांग की तो आरोपी बार बार उसको टालता रहा। जब काफी समय समय बीत गया और आरोपी ने पैसे वापिस नहीं किए तो रोहित कुमार ने दोबारा पैसों की मांग की।
पैसे देने से किया मना
तभी मनदीप सिंह ने पैसे देने से साफ मना कर दिया। इसके बाद रोहित ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपी एजेंट मनदीप सिंह मालिक स्टडी वीजा प्रोवाइडर नवांशहर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।