डेली संवाद, नई दिल्ली/सरी (कनाडा)। Kapil Sharma KAP’s Cafe in Canada firing News Update: मशहूर कॉमेडियन और फिल्म स्टार कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट KAP’s Cafe पर अज्ञात बंदूकधारी हमलवारों ने हमला बोल दिया। हमलावरों ने KAP’s Cafe के बाहर जमकर फायरिंग की। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। कहा जा रहा है कि यह हमला किसी गैंग द्वारा किया गया है। फिलहाल मामले की छानबीन जारी है।
यह भी पढ़ें: पंजाब में जालंधर का यह नेता निकला डकैत, पार्टी से निष्कासित
जानकारी के मुताबिक मशहूर कॉमेडियन और फिल्म स्टार कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने कनाडा (Canada) के सरी (Surrey) शहर में रेस्टोरेंट-कम-कैफे खोला है। इसका नाम KAP’s Cafe रखा गया है। आज इसी KAP’s Cafe पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है।
Canada में “Caps Café” नाम से रेस्टोरेंट
कपिल शर्मा ने हाल ही में कनाडा में “Caps Café” नाम से एक नया रेस्टोरेंट खोला था। बताया जा रहा है कि शूटरों ने इस कैफे पर कई राउंड गोलियां चलाईं हैं। इतना ही नहीं, कैफे के आसपास बने रिहायशी घरों की दीवारों पर भी गोलियों के निशान देखे गए हैं। स्थानीय पुलिस की तरफ से कैफे के बाहर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से गोलियों के खोल बरामद किए हैं।
दहशत का माहौल
हालांकि, इस फायरिंग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन इससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। यह घटना जानबूझकर की गई है या फिर किसी गैंगवार या व्यक्तिगत रंजिश का नतीजा है, इस पहलू से भी जांच की जा रही है। फिलहाल हमलावरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है और जांच एजेंसियां सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं।
कॉमेडी की दुनिया में कपिल का बड़ा नाम
गौरतलब है कि कपिल शर्मा टीवी और कॉमेडी की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं। भारत में उनकी लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है, और हाल ही में उन्होंने अपने ब्रांड को इंटरनेशनल लेवल पर विस्तार देने की दिशा में यह रेस्टोरेंट शुरू किया था। घटना के बाद सरे (Surrey) के स्थानीय भारतीय समुदाय में भी भारी चिंता और आक्रोश देखा गया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।