डेली संवाद, चंडीगढ़। Nimisha Priya: यमन (Yemen) में भारतीय नर्स को फांसी होने वाली है। भारतीय नर्स निमिषा प्रिया (Nimisha Priya) को यमन में 16 जुलाई को फांसी दी जाएगी। 37 साल की निमिषा केरल की रहने वाली है।
16 जुलाई को फांसी दी जाएगी फांसी
निमिषा प्रिया (Nimisha Priya) इस समय जेल में बंद है। वहीं दूसरी तरफ निमिषा प्रिया की फांसी की सजा रुकवाने के लिए भारत सरकार (Indian Government) लगातार प्रयास कर रही है। यमन (Yemen) की मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि निमिषा को 16 जुलाई को फांसी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: पंजाब में जालंधर का यह नेता निकला डकैत, पार्टी से निष्कासित
केरल के पलक्कड़ जिले के कोलेनगोड़े की रहने वाली निमिषा को जुलाई, 2017 में एक यमनी व्यक्ति महदी की हत्या का दोषी पाया गया था। वह उसका बिजनेस पार्टनर था। साल 2017 में महदी का शव पानी की टंकी से बरामद किया गया था।
सजा को रखा बरकरार
2020 में एक यमनी अदालत ने उसे मौत की सजा सुनाई थी और देश की सर्वोच्च न्यायिक परिषद ने नवंबर, 2023 में सजा को बरकरार रखा था। निमिषा प्रिया एक्शन काउंसिल के प्रयासों का केंद्र भी यही संभावना रही है।
यमनी मीडिया रिपोर्टों में यमन के अधिकारियों और पीडि़त तलाल अब्दो महदी के परिवार के साथ बातचीत में शामिल एक सामाजिक कार्यकर्ता के हवाले से कहा गया है कि सरकारी अभियोजक ने जेल को आदेश भेजा है और फांसी की सजा 16 जुलाई को तय की गई है।
भारत सरकार फांसी रोकने के प्रयासों में लगी
मिली जानकारी के मुताबिक भारत सरकार 16 जुलाई को होने वाली फांसी को रोकने के प्रयासों में लगी हुई है। उसे बचाने का एकमात्र रास्ता यही है कि महदी के परिजन उन्हें माफ़ कर दें। निमिषा के परिजन और समर्थकों ने 10 लाख डॉलर या ब्लड मनी की पेशकश की है, जिसे महदी के परिवार को दिया जाना है। लेकिन ये तभी मुमकिन होगा जब इस रकम को लेने के एवज़ में महदी परिवार निमिषा को माफ कर दे।