Punjab News: पंजाब में छापेमारी, 9 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले 2 गिरफ्तार

Daily Samvad
4 Min Read
Police Raid
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, लुधियाना/संगरूर/ओडिशा। Punjab News: Odisha Crime Branch Raids Punjab – पंजाब से दो शातिर ठग गिरफ्तार किए गए हैं। एक ठग लुधियाना (Ludhiana) तो दूसरा ठग संगरूर (Sangrur) से काबू किया गया है। लुधियाना और संगरूर में ओडिशा पुलिस ने छापा मारकर इन दोनों शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने 9.05 करोड़ रुपए की ठगी की थी।

यह भी पढ़ें: पंजाब में जालंधर का यह नेता निकला डकैत, पार्टी से निष्कासित

जानकारी के मुताबिक ओडिशा पुलिस (Odisha Police) की क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन ट्रेडिंग (Online Trading) के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगों को पंजाब (Punjab) से काबू किया है। ये दोनों ओडिशा के दो लोगों से कुल 9.05 करोड़ रुपए की ठगी के आरोप में शामिल थे। दोनों गिरफ्तारियां अलग-अलग मामलों में की गई हैं और आरोपी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) और ओवर द काउंटर (ओटीसी) ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर ठगी कर रहे थे।

Fraud in Punjab
Fraud in Punjab

एसे किया ठगी

ओडिशा पुलिस के मुताबिक एक आरोपी को संगरूर से गिरफ्तार किया, जबकि दूसरे को लुधियाना से पकड़ा है। जिसके बाद पुलिस दोनों आरोपियों को स्थानीय कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड लेकर ओडिशा रवाना हो गई है। जहां दोनों का रिमांड हासिल कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जांच का नेतृत्व इंस्पेक्टर नमिता कुमारी साहू ने किया, जिन्होंने डिजिटल फोरेंसिक विश्लेषण और ट्रांजैक्शन ट्रेसिंग के जरिए पूरे रैकेट का खुलासा किया।

पहला मामले में संगरूर से गिरफ्तारी

पहले मामले में एक शिकायतकर्ता ने ओडिशा पुलिस को बताया कि उसे अज्ञात साइबर अपराधियों के फोन कॉल आए। जिन्होंने उसे कथित तौर पर मुनाफेदार आईपीओ और ओटीसी निवेश योजनाओं में पैसा लगाने के लिए प्रेरित किया।

आरोपियों ने हाई रिटर्न का लालच देकर कई ट्रांजैक्शन में 7.5 करोड़ तक की रकम ट्रांसफर करवा ली। प्रारंभिक नुकसान होने के बावजूद जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगने की कोशिश की, तो उससे और भुगतान मांगे गए और अंत में कोई धनराशि वापस नहीं की गई।

Odisha Police
Odisha Police

अमृत पाल को गिरफ्तार किया

साइबर अपराध शाखा ने शिकायत पर मामला दर्ज कर गहन जांच की और ट्रांजैक्शन और डिजिटल साक्ष्य के आधार पर पंजाब के संगरूर निवासी अमृत पाल को गिरफ्तार किया। उसे संगरूर कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर ओडिशा लाया गया।

इसके बाद जयपुर ओडिशा स्थित एसडीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां उस पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धाराएं 318(4), 319(2), 336(2), 336(3), 338, 340(2), 61(2), 3(5) और आईटी एक्ट 2000 की धारा 66-C और 66-D के तहत केस दर्ज किया गया।

Arrested
Arrested

दूसरा मामले में लुधियाना से गिरफ्तारी

दूसरे मामले में लुधियाना निवासी प्रदीप सोनी को गिरफ्तार किया गया है। जिस पर ओडिशा के एक अन्य व्यक्ति से 1.55 करोड़ की ठगी करने का आरोप है। आरोपी ने पहले केस जैसी ही रणनीति अपनाते हुए हाई रिटर्न का झांसा देकर निवेश करवाया।

लुधियाना की JMFC (I) कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेने के बाद उसे भुवनेश्वर लाया गया और SDJM कोर्ट में पेश किया गया। उस पर भी वही धाराएं लगाई गईं हैं जो पहले मामले में अमृत पाल पर लगाई गई थी।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
Daily Samvad एक विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जहां हम देश-दुनिया, राजनीतिक विश्लेषण, प्रदेश, शिक्षा, बिज़नेस, मनोरंजन, खेल, स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र की ख़बरें सरल भाषा में आप तक पहुंचाते हैं। हमारा उद्देश्य है—जनता की आवाज़ बनकर निष्पक्ष पत्रकारिता को आगे बढ़ाना। डेली संवाद ऑनलाइन के महाबीर जायसवाल फाउंडर चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत राजनीति की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री गजेंद्र शेखावत के Media Consultant भी रहे हैं। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है। संपर्क नंबर: +91-98881-90945 ईमेल: mmmmediahouse@gmail.com
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *