डेली संवाद, लुधियाना। Ludhiana News: बीते दिन पंजाब (Punjab) के जिला लुधियाना (Ludhiana) में बाइक सवार 2 युवकों ने एक युवती का शव बोरी में डालकर फिरोजपुर रोड पर डिवाइडर पर फेंक दिया था। पुलिस ने इस मामले में अब बड़ा खुलासा किया है।
रेशमा के रूप में हुई पहचान
मृतक युवती की पहचान रेशमा के रूप में हुई है जोकि महाराज नगर नजदीक सर्किट हाउस गली नंबर 2 में किराए के मकान में अपने सास और ससुर के साथ रहती थी। पुलिस ने इस मामले को सुलझाते हुए खुलासा किया कि युवती की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके ही ससुर ने की थी।
यह भी पढ़ें: पंजाब में जालंधर का यह नेता निकला डकैत, पार्टी से निष्कासित
इस केस में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान ससुर किशन, सास दुलारी और अजय के रूप में हुई है। जिन्हें पुलिस ने काबू कर लिया है। अजय लाश को ठिकाने लगाने वालों में शामिल है बताया जा रहा है कि इन तीनों में 8 जुलाई को आपस में झगड़ा हुआ था जिसके चलते ससुर ने बहु की हत्या कर दी।
चरित्र पर था शक
पुलिस के अनुसार मृतका के परिवार को उसके चरित्र पर शक था, जिसके चलते उसके ससुर ने शराब के नशे में इस वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि रेशमा का पति गांव में रहता है। वहीं आज इस केस में पुलिस प्रेस कान्फ्रेंस कर और खुलासा करेगी।