डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब विधान सभा (Punjab Vidhan Sabha) ने आज विधान सभा के पिछले सैशन के बाद दिवंगत हुई हस्तियों सहित अहमदाबाद हवाई जहाज़ (Ahmedabad Plane Crash) हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि भेंट की।

हवाई जहाज़ हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि भेंट की
16वीं पंजाब विधान सभा के 9वें (विशेष) सैशन के दौरान सदन ने तरन तारन के विधायक डा. कश्मीर सिंह सोहल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींडसा, प्रसिद्ध लेखक डा. रत्न सिंह जग्गी, शहीद नायक श्री सुरिन्दर सिंह, शहीद लांस नायक श्री बलजीत सिंह, शहीद लांस नायक श्री गुरप्रीत सिंह, अबोहर के कारोबारी श्री संजय वर्मा और अहमदाबाद में हाल ही में हुए हवाई जहाज़ हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि भेंट की।
यह भी पढ़ें: पंजाब में जालंधर का यह नेता निकला डकैत, पार्टी से निष्कासित
समूचे सदन ने श्रद्धांजलि देते सम्मान के तौर पर दिवंगत आत्माओं की याद में दो मिनट का मौन भी रखा।






