डेली संवाद, नई दिल्ली। Salman Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) बीती 9 जुलाई को 65 साल की हो गईं। इस दौरान उन्होंने बर्थडे पार्टी रखी थी जिसमें उनके दोस्त और यार सलमान खान भी पहुंचे थे। बांद्रा में हुई इस पार्टी में सलमान अपने सुरक्षा गार्ड्स के साथ पहुंचे। बाकी सब को कूल था, भाईजान ने एकदम स्वैग में एंट्री ली। लेकिन इस दौरान फैंस ने एक चीज नोटिस की। सलमान खान का चेहरा काफी सीरियस दिखाई दे रहे थे और वो गुस्सा में लग रहे थे।
View this post on Instagram
गुस्से में नजर आए एक्टर
फैंस सोच रहे थे कि सलमान को क्या परेशानी है और कुछ ने यह भी पूछा कि वह इन दिनों हमेशा गंभीर क्यों दिखते हैं? इस दौरान सलमान ने काली टी-शर्ट और जींस में अपना कैज़ुअल अंदाज बरकरार रखा और अपने खास अंदाज़ में, हाथ जेब में डाले हुए एंट्री मारी। इस दौरान पैपराजी के लिए पोज करने के दौरान भी वो मुस्कुराए नहीं। एक्टर ने गार्ड का कान में कुछ फुसफुसाते हुए बोला और अंदर चले गए।
View this post on Instagram
फैंस को हुई एक्टर की चिंता
वीडियो वायरल होते ही, फैंस कमेंट्स में पूछने लगे की भाईजान का मूड ऐसा क्यों है। एक यूजर ने लिखा,”वह हमेशा इतना परेशान और गुस्से में क्यों दिखते हैं?” जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा,”हमेशा ऐसा रवैया क्यों रहता है?” तीसरे ने लिखा,”इतनी अकड़ क्यों?”
सलमान और संगीता करीब 10 साल साथ रहे
बता दें कि सलमान और संगीता ने कई साल रिश्ते में थे। दोनों की मुलाकात एक टीवी एड के सेट पर हुई थी। दोनों लगभग दस साल तक साथ रहे। यह सलमान के सबसे लंबे रिश्तों में से एक माना जाता है। दोनों शादी करने वाले थे।
इंडियन आइडल 15 के एक एपिसोड में संगीता ने कहा था – “हमारी शादी के कार्ड छप रहे थे, लेकिन समारोह से पहले सब रुक गया।” बाद में संगीता ने 1996 में मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी की। 2019 में उनका तलाक हुआ।