डेली संवाद, बठिंडा। Punjab News: पंजाब (Punjab) से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में बड़ा विवाद खड़ी हो गया है जिससे पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है।
ग्रामीण और पुलिस प्रशासन आमने-सामने
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला बठिंडा (Bathinda) के तलवंडी साबो के गांव फुलोखारी में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। यहां ग्रामीण और पुलिस प्रशासन आमने-सामने आ गए हैं। गैस पाइपलाइन बिछाने को लेकर विवाद बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें: पंजाब में जालंधर का यह नेता निकला डकैत, पार्टी से निष्कासित
वहीं ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं। हालात को देखते हुए पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। गांव फुलोखारी के निवासियों ने एक बार फिर गुजरात से आने वाली गैस पाइपलाइन बिछाने का विरोध किया है।
गैस पाइपलाइन का विरोध
उनका कहना है कि यह गैस पाइपलाइन उनके खेतों से होकर गुजरनी चाहिए। विरोध को देखते हुए आज यहाँ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। उनका कहना है कि गैस पाइपलाइन गाँव से होकर नहीं बिछाने दी जाएगी, वे इसे खेतों में बिछा सकते हैं।






