डेली संवाद, पठानकोट। Punjab News: पंजाब (Punjab) में आज उस समय बड़ा हादसा होने से बचाव हो गया जब जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से पंजाब आ रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई।
पटरी से उतरी मालगाड़ी
मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से पंजाब (Punjab) के पठानकोट (Pathankot) की तरफ आ रही एक मालगाड़ी माधोपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। इस दौरान ट्रेन का इंजन और तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।
यह भी पढ़ें: पंजाब में जालंधर का यह नेता निकला डकैत, पार्टी से निष्कासित
बताया जा रहा है कि बारिश के चलते पहाड़ियों से आया भारी मलबा रेलवे ट्रैक पर जमा हो गया था। उसी दौरान जम्मू की ओर जा रही मालगाड़ी मलबे से टकरा गई, जिससे इंजन सहित कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए।
रेल मार्ग पर एकतरफा यातायात जारी
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे विभाग के इंजीनियर और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं और ट्रैक को ठीक करने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया। फिलहाल जम्मू-पठानकोट रेल मार्ग पर एकतरफा यातायात जारी है।
हादसे के कारण इस रेलखंड पर चलने वाली कई ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों के रूट को वैकल्पिक मार्गों पर भेजा गया है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी यात्रा से पहले संबंधित रेलवे स्टेशनों या वेबसाइट्स से ट्रेन की स्थिति की जानकारी प्राप्त करें।