Weather Rainfall Update: दिल्ली में भारी बारिश, कई फ्लाट्स डायवर्ट, हिमाचल में 85 लोगों की मौत

Daily Samvad
5 Min Read
Heavy Rainfall

डेली संवाद, नई दिल्ली/जयपुर। Weather Rainfall Update: देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम एक्टिव है। जिससे लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। पहाड़ी राज्यों में बारिश ने आफत मचा रखी है। कईयों की मौत हो गई है, कई लापता हैं। लैंड स्लाइड और बाढ़ के कारण उत्तराखंड (Uttarakhand) और हिमाचल (Himachal Pradesh) में भारी तबाही मची हुई है।

यह भी पढ़ें: पंजाब में जालंधर का यह नेता निकला डकैत, पार्टी से निष्कासित

उधर, दिल्ली (Delhi) और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण यातायात और उड़ान संचालन प्रभावित हुआ। भारी बारिश के कारण दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोएडा आदि में जगह जगह जलभराव हो गया। जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई। वहीं मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली एनसीआर समेत यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है।

Monsoon Weather Alert
Monsoon Weather Alert

इन राज्यों में बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पंजाब, उत्तर हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कुछ भागों, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, केरल, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम वर्षा संभव है। विदर्भ, तटीय कर्नाटक, कोंकण व गोवा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।

दिल्ली में मौसम खराब, 6 फ्लाइट जयपुर में उतारे गए

दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में खराब मौसम के कारण बुधवार शाम 6 विमानों को जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया। जानकारी के अनुसार गोवा से दिल्ली जा रहा अकासा एयरलाइंस का विमान क्यूपी 1629, एअर इंडिया का भुज से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला विमान एआइ-814 और कोलकाता से दिल्ली के लिए रवाना हुआ विमान एआइ-2768 को भी जयपुर में उतारा गया। इन विमानों को देर रात तक मौसम साफ़ होने की प्रतीक्षा में जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़ा रखा गया।

रेड अलर्ट जारी करने से पहले जमकर बारिश

मौसम विभाग ने शाम को सात बजे मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया। हैरत की बात यह भी कि रेड अलर्ट जारी होने से पूर्व ही विभिन्न इलाकों में तेज वर्षा शुरू हो गई थी। रेड अलर्ट जारी हो जाने के बाद वर्षा की तीव्रता उल्टे कम हो गई।

विभाग ने यह भी कहा कि पूर्व की ओर बढ़ते बादलों के समूह के कारण बुधवार शाम को अधिकांश स्थानों पर मध्यम वर्षा जबकि कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई। गर्जन वाले बादल भी बने, बिजली भी चमकी और 30 से 50 कि मी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं भी चलीं।

Punjab Weather Update
Punjab Weather Update

दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश

दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश से बुरा हाल हो गया। सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया, जिससे जन जीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया। दिल्ली और गुरुग्राम की सड़कों पर पानी भर गया, जिससे मुख्य मार्गों के साथ ही हाईवे पर लंबे जाम की स्थिति बन गई। पीक आवर्स के दौरान वाहनों का दबाव भी अधिक रहता है, इसी वक्त बारिश की वजह से जाम लगने से लोगों को बेहद परेशानी पेश आई।

हिमाचल में 85 लोगों की मौत

हिमाचल आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में विनाशकारी मानसून के मौसम में अब तक 85 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें से 54 मौतें सीधे तौर पर वर्षाजनित आपदाओं से जुड़ी हैं और 31 अन्य सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए हैं।

Himachal Pradesh Mandi Flood News
Himachal Pradesh Mandi Flood News

एसडीएमए ने अपनी संचयी क्षति रिपोर्ट में पुष्टि की है कि भूस्खलन, अचानक बाढ़, बादल फटने और डूबने जैसी प्राकृतिक आपदाएँ ज़्यादातर मौतों के लिए ज़िम्मेदार हैं। मंडी ज़िला सबसे ज़्यादा प्रभावित है, जहाँ बारिश से संबंधित कारणों से 17 मौतें हुई हैं। एसडीएमए ने इन मौसम-जनित आपदाओं के संबंध में 129 लोगों के घायल होने और 34 लोगों के लापता होने की भी जानकारी दर्ज की है।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *