डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Vidhan Sabha Session : पंजाब विधानसभा के स्पेशल सेशन (Punjab Vidhan Sabha Special Session) का आज को दूसरा दिन है। आज धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी को लेकर महत्वपूर्ण बिल कर ड्रॉफ्ट सरकार द्वारा पेश किया जाएगा।
छात्रों को होगा काफी फायदा
इसके अलावा, डैमों की सुरक्षा से CISF को हटाने संबंधी 5 बिल पेश किए जाएंगे। इसके साथ ही सदन में यूनिवर्सिटियों बनाने को लेकर भी बिल पास किया गया है जिसे विधानसभा (Vidhansabha) में मंजूरी मिल गई है जिससे छात्रों को काफी फायदा होगा।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब विधानसभा में 2 यूनिवर्सिटियों को मंजूरी मिल गई है। बता दे कि पंजाब में दो नई यूनिवर्सिटियों को मंजूरी मिलने के बाद राज्य में यूनिवर्सिटियों की संख्या 17 से बढ़कर 19 हो जाएगी।

कई इलाकों में खुलेंगे नए सरकारी कॉलेज
इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार जल्द ही अजनाला, बरनाला और कीरतपुर साहिब समेत कई इलाकों में नए सरकारी कॉलेज खोलने जा रही है। उन्होंने बताया कि अब पंजाब में विदेशों से भी छात्र पढ़ाई के लिए आ रहे हैं।






