Punjab Vidhan Sabha Session: पंजाब में छात्रों के लिए बड़ी खबर, 2 नई यूनिवर्सिटी को विधानसभा में मिली मंजूरी

Muskan Dogra
2 Min Read
Punjab Vidhan Sabha Session

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Vidhan Sabha Session : पंजाब विधानसभा के स्पेशल सेशन (Punjab Vidhan Sabha Special Session) का आज को दूसरा दिन है। आज धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी को लेकर महत्वपूर्ण बिल कर ड्रॉफ्ट सरकार द्वारा पेश किया जाएगा।

छात्रों को होगा काफी फायदा

इसके अलावा, डैमों की सुरक्षा से CISF को हटाने संबंधी 5 बिल पेश किए जाएंगे। इसके साथ ही सदन में यूनिवर्सिटियों बनाने को लेकर भी बिल पास किया गया है जिसे विधानसभा (Vidhansabha) में मंजूरी मिल गई है जिससे छात्रों को काफी फायदा होगा।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब विधानसभा में 2 यूनिवर्सिटियों को मंजूरी मिल गई है। बता दे कि पंजाब में दो नई यूनिवर्सिटियों को मंजूरी मिलने के बाद राज्य में यूनिवर्सिटियों की संख्या 17 से बढ़कर 19 हो जाएगी।

Punjab Vidhansabha Special Session
Punjab Vidhansabha Special Session

कई इलाकों में खुलेंगे नए सरकारी कॉलेज

इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार जल्द ही अजनाला, बरनाला और कीरतपुर साहिब समेत कई इलाकों में नए सरकारी कॉलेज खोलने जा रही है। उन्होंने बताया कि अब पंजाब में विदेशों से भी छात्र पढ़ाई के लिए आ रहे हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *