डेली संवाद, छत्तीसगढ़। Electricity Rate Increased: बिजली विभाग ने लोगों को बड़ा झटका दिया है। खबर है कि विभाग ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका देते हुए दरों में बढ़ोतरी की है।
नया टैरिफ जारी
मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिजली उपभोक्ताओं को अगस्त से बढ़ा हुआ बिल भरना पड़ेगा। बिजली नियामक आयोग आज शुक्रवार को नया टैरिफ जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
आयोग और बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 10-20 पैसे तक अतिरिक्त देने होंगे। इसी तरह कॉमर्शियल और कृषि उपभोक्ताओं को भी अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
नुकसान की भरपाई के लिए उठाया कदम
अधिकारियों ने बताया कि नुकसान की भरपाई करने के लिए यह कदम उठाया गया है। छत्तीसगढ़ बिजली नियामक आयोग के अधिकारियों ने आज दोपहर को नई टैरिफ दर जारी कर दी है।