डेली संवाद, अबोहर। Punjab News: पंजाब (Punjab) के अबोहर (Abohar) में कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। खबर है कि पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बीकानेर से गिरफ्तार
बताया गया है कि आरोपियों को राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर (Bikaner) से गिरफ्तार किया गया है। एजीटीएफ, काउंटर इंटेलिजेंस और अबोहर पुलिस के संयुक्त अभियान में यह सफलता मिली है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
फाजिल्का के एसएसपी गुरमीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है। इन पर संजय वर्मा हत्याकांड के शूटरों को पनाह देने का आरोप है।
गिरफ्तार आरोपियों के खातों में शूटरों के लिए विदेश से पैसा आया था। बता दे कि इस मामले में अब तक 5 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जिनमें से दो की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो चुकी है।







