डेली संवाद, अमृतसर। Encounter In Punjab: पंजाब (Punjab) में आए दिन पुलिस द्वारा नशा तस्करों के एनकाउंटर किए जाते है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में एक बार फिर नशा तस्कर का एनकाउंटर किया गया है।
पुलिस और नशा तस्करों के बीच मुठभेड़
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला अमृतसर (Amritsar) के गेट हकीमां इलाके में पुलिस और नशा तस्करों के बीच एनकाउंटर हुआ। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर घायल हो गया है जिसको पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बताया जा रहा है कि अमृतसर के थाना गेट हकीमां के अंतर्गत आने वाली दाना मंडी में पुलिस ने नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान बाइक पर सवार एक नशा तस्कर मौके पर पहुंचा। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में आरोपी घायल हो गया जिसको पुलिस ने काबू कर अस्पताल में ईलाज के लिए दाखिल किया गया है। घायल तस्कर की पहचान बिक्रमजीत सिंह निवासी भकना के रूप में हुई है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।






