डेली संवाद, गुरुग्राम। Radhika Yadav Murder: बीते दिन हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) में 25 साल की जूनियर इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव (Radhika Yadav) की उसके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना ने सबको हैरान कर के रख दिया है।
पुलिस ने बताई वजह
शुरुआत में सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा थीं कि राधिका यादव (Radhika Yadav) के इंस्टाग्राम पर ‘रील्स’ बनाने के चलते पिता ने उसे मौत के घाट उतार दिया, लेकिन पुलिस ने इस वजह को नकार दिया है और इस हत्याकांड के पीछे एक अलग ही वजह बताई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
परिजन के मुताबिक पिता ने टेनिस एकेडमी (Tennis Academy) खोलने के लिए सवा करोड़ रुपए दिए थे। एक महीने बाद ही उन्होंने एकेडमी बंद करने के लिए बेटी पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था। परिजन के मुताबिक 15 दिन से घर में क्लेश था। बाप-बेटी में रोजाना झगड़ा हो रहा था।
पिता ने टेनिस एकेडमी बंद करने का बनाया दबाव
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि राधिका टेनिस एकेडमी चलाती थीं, जिससे अच्छी कमाई हो रही थी। उसके पिता दीपक यादव को लोग ताने मारते थे कि बेटी की कमाई खा रहा है। जिसके चलते पिता ने उसे टेनिस एकेडमी बंद करने को कहा।
आरोपी पिता गिरफ्तार
वहीं राधिका ने पिता के बात मानने को मना कर दिया और दोनों के बीच बहस हो गई। जिसके बाद आरोपी ने गुस्से में आकर उसे गोलियां मार दीं। वहीं पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक गुरुवार को यह घटना तब हुई जब राधिका किचन में थीं। पिता ने उन्हें टेनिस एकेडमी जाने से रोका था, लेकिन राधिका ने उनकी बात नहीं मानी और एकेडमी जाने की तैयारी कर रही थीं। इसी बात से गुस्से में पिता दीपक यादव ने उसपर गोलियां चला दीं। घटना के बाद राधिका के पिता वहीं बैठे रहे।