डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Vidhan Sabha Session: पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद (Tarunpreet Singh Sond) ने आज विधानसभा में एक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के उत्तर में बताया कि तलवाड़ा बस अड्डे की इमारत को परिवहन विभाग के तालमेल से दुरुस्त किया जाएगा।
निर्माण के लिए आवश्यक फंड उपलब्ध नहीं
दसूहा के विधायक द्वारा ब्लॉक तलवाड़ा के बस स्टैंड की जर्जर स्थिति की ओर ध्यान दिलाए जाने के उत्तर में मंत्री सौंद ने कहा कि वर्तमान समय में पंचायत समिति के पास इस बस स्टैंड के नए निर्माण के लिए आवश्यक फंड उपलब्ध नहीं हैं। जब तक बस स्टैंड की नई इमारत का निर्माण नहीं होता, तब तक इसे कार्यशील बनाए रखने के लिए समिति फंड या 15वें वित्त आयोग की ग्रांट से मरम्मत के प्रयास किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
उन्होंने आगे बताया कि वर्ष 2021 में परिवहन विभाग द्वारा तलवाड़ा बस स्टैंड के नए निर्माण हेतु 262 लाख रुपए की प्रशासकीय मंज़ूरी जारी की गई थी, लेकिन फंड न मिलने के कारण निर्माण संबंधी कोई कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी। अब दोबारा परिवहन विभाग से संपर्क कर बस अड्डे की हालत में सुधार किया जाएगा।






