डेली संवाद, जालंधर। St Soldier News: सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड एग्रीकल्चर के छात्रों ने आई.के.जी पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के अपने अंतिम सेमेस्टर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर ग्रुप का नाम रोशन किया।
असाधारण शैक्षणिक किया प्रदर्शन
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सिमरनजीत सिंह ने कहा कि बी.कॉम (ऑनर्स), बीबीए, बीसीए, बी.एससी. (एफ.डी), बीएजेएमसी, बी.एससी. (ऑनर्स) एग्रीकल्चर कार्यक्रमों के छात्रों ने संबंधित सेमेस्टर की परीक्षाओं में उत्कृष्ट एसजीपीए प्राप्त कर असाधारण शैक्षणिक प्रदर्शन किया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बीकॉम (ऑनर्स) की छात्रा रितिका रानी 9.04, तनीषा 8.80, वंदना पांडे 8.32, दिव्या और गुरप्रीत कौर 8.04, आकांक्षा, नवजोत कौर 7.84, अजय कुमार 7.60, कीर्ति, सुखवीर कौर 7.56, बीबीए में सिमरनप्रीत कौर 8.56, तानिया, मुस्कान मधर, कोमल कैंथ, दीया वर्मा 8.32, रितका, जसिका 8.08, कमलप्रीत 8.04, शिवानी शर्मा, हिमांशी 7.84, पवनदीप 7.60, जसविंदर 7.56, सिमरन 7.36, हर्ष, यतनेश, कुसुम 7.08, बीसीए में अवंतिका राणा, हरमन कौर 8.32, सुनेहा शर्मा 8.16।
बीएससी एफडी में दीप्ति भट्टी 9.0, लवलीन कौर 7.75, साक्षी 7.42, शिवानी देवी, मृदुल, अलका, कोमल 7.58, बीएजेएमसी कन्या में 7.82, पूजा 7.59, वंश,अनीश वर्मा, अविनाश, जतिन 7.35, अदित 7.29, लवप्रीत 7.12, अमर 7.06, किरण 7.06, साधना 7.06, बीएससी (ऑनर्स) एग्रीकल्चर में मुस्कान 8.96, जशन सिंह, शिवम कुमार 8.91, विशाल भट्टी, वसीम बशीर, वसीम हसन मीर 8.83, और कार्तिक लखेरा ने 8.83 सीजीपीए हासिल किए।
छात्रों को अपनी दी शुभकामनाएं
ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व और प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने छात्रों को अपनी शुभकामनाएं दीं और भविष्य में भी उत्कृष्टता के लिए प्रयास करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।






