डेली संवाद चंडीगढ़। Punjab Vidhan Sabha Special Session: पंजाब विधानसभा के स्पेशल सेशन (Punjab Vidhan Sabha Special Session) का आज दूसरा दिन है। वहीं आज कई महत्वपूर्ण बिल सरकार द्वारा पेश किए जाएंगे। सेशन की शुरुआत जबरदस्त हंगामे के साथ हुई।
कांग्रेस ने सदन से किया वॉकआउट
बताया जा रहा है किस कांग्रेस (Congress) द्वारा आज सदन में जबरदस्त हंगामा किया गया जिसके बाद कांग्रेस सदन से वॉकआउट (Walkout) कर गई और उन्होंने आप सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं अब सत्र का समय बढ़ाकर 15 जुलाई कर दिया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इसके साथ ही विपक्षी दल कानून व्यवस्था, लैंड पूलिंग और नशे के मुद्दे पर ही सरकार को घेरने की तैयारी में हैं। जबकि सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) भी साफ कर चुके हैं कि सेशन में विपक्ष वालों को सारा जवाब तारीख वाइस दिया जाएगा।
सरकार विधानसभा को मंच की तरह इस्तेमाल कर रही- बाजवा
वहीं विपक्ष नेता प्रताप सिंह बाजवा (Partap Singh Bajwa) ने कहा कि सरकार विधानसभा को मंच की तरह इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब सरकार को भरोसा है कि बांधों की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ को हटाकर पंजाब पुलिस तैनात की जानी चाहिए, तो विधानसभा में पंजाब पुलिस क्यों नहीं तैनात की गई है।

बीते दिन सीएम भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) ने कैबिनेट की बैठक के बाद अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में कहा कि बिल पेश करने के बाद बेअदबी पर कानून बनाने को लेकर सभी धर्म के नुमाइंदों, धार्मिक संगठनों और लोगों से सुझाव लिए जाएंगे। कानून बनाने में किसी प्रकार की कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी।






