Son of Sardaar 2: अजय देवगन की पंजाबी अंदाज़ में वापसी, ‘सन ऑफ सरदार 2’ का ट्रेलर लॉन्च; देखें

Daily Samvad
2 Min Read
Ajay Devgn in Son of Sardaar 2 film
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, मुंबई। Son of Sardaar 2: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) अभिनीत ‘सन ऑफ सरदार 2’ का आज 11 जुलाई को ट्रेलर रिलीज होने वाला है, जिसका इवेंट शुरू हो गया है। इस समारोह में फिल्म के कलाकार एक-एक करके पहुंच रहे हैं। फिल्म को अजय देवगन और जियो स्टूडियोज ने प्रेजेंट किया है। फिल्म में कॉमेडी, एक्शन और काफी भ्रम दिखाया गया है।

Son of Sardar 2 trailer launch
Son of Sardar 2 trailer launch

पाकिस्तान पर अजय देवगन ने तंज कसा

फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह कहानी स्कॉटलैंड में सेट है। फिल्म का ट्रेलर पुरानी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ की याद दिलाता है। इसमें जस्सी का मस्ती भरा और उलझनों वाला सफर दिखाया गया है।

फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के ट्रेलर में पाकिस्तान पर तंज भी कसा गया। अजय देवगन ने एक डायलॉग में कहा, “पहले तो सिर्फ जनानी थी, अब जनानी ऊपर से पाकिस्तानी भी। तुम बम फोड़ते हो मेरे देश में।” ट्रेलर में ‘जस्ट जोकिंग’, ‘कड़ी हंस भी लिया करो’ जैसे डायलॉग भी सुनने को मिलते हैं।

Mukul dev
Mukul dev

दिवंगत मुकुल देव अपनी आखिरी फिल्म में नजर आए

फिल्म का डायरेक्शन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है। खास बात ये है कि फिल्म में रवि किशन पगड़ी पहने नजर आ रहे हैं। साथ ही फिल्म में संजय मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, चंकी पांडेय, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, शरद सक्सेना, साहिल मेहता और दिवंगत मुकुल देव (Mukul dev) भी शामिल हैं।

मेकर्स ने बताया कि पहले पार्ट में मस्ती थी और इस बार फिल्म में दोगुनी मस्ती देखने को मिलेगी। बता दें कि फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का निर्देशन अश्विनी धीर ने किया। इसमें अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और जूही चावला ने काम किया था।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *