America Visa: अमेरिका जाने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, अब Visa पाना होगा मुश्किल

Muskan Dogra
3 Min Read
USA H-1B Visa

डेली संवाद, अमेरिका। America Visa: अमेरिका (America) जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है की अमेरिका की ट्रंप सरकार (Trump Government) ने एक बार फिर भारतीयों को बड़ा झटका दिया है।

दोगुनी से ज्यादा देनी होगी वीजा फीस

मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका (America) जाने वाले भारतीयों को अब दोगुनी से ज्यादा वीजा फीस देनी होगी। बता दे कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की सरकार द्वारा लाए गए नए कानून, जिसका नाम ‘One Big Beautiful Bill’ है, इसके लागू होने के बाद अमेरिका (America) जाना काफी ज्यादा महंगा पड़ने वाला है।

यह भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम को लंदन कार्निवाल के आयोजकों ने लगाई 22 लाख रुपए की चपत!

ट्रंप ने इस नए कानून को पास किया है और इस बिल पर 4 जुलाई को साइन किया था। इस कानून के तहत 2026 से एक नया शुल्क लागू होगा- ‘वीजा इंटेग्रिटी फी’। बताया जा रहा है कि इसके लागू होते ही अमेरिकी वीजा (America Visa) पहले से 2.5 गुना महंगा हो जाएगा।

America News
America News

कानून के अनुसार, जिस व्यक्ति को गैर अप्रवासी वीजा जारी किया जाएगा, उसे यह शुल्क चुकाना होगा। इसे होमलैंड सुरक्षा विभाग कलेक्ट करेगा। अमेरिका (America) स्थित इमीग्रेशन कंसल्टिंग कंपनी फ्रैगोमेन ने कहा कि वीजा इंटीग्रिटी फीस यात्रा से जुड़े शुल्कों में एक बड़े सुधार का हिस्सा है।

2026 से लागू होगी फीस

इसमें I-94 पर 24 डॉलर का शुल्क, वीजा वेवर प्रोग्राम में 13 डॉलर की लागत और चीनी नागरिकों पर लगने वाला 30 डॉलर का ईवीयूएस टैक्स शामिल है। बता दे कि यह एक नय 250 डॉलर (लगभग 21,400 रुपये) का शुल्क है। यह फीस 2026 से लागू होगी।

USA Visa
USA Visa

यहां हम आपको बता दे कि भारत के काफी सारे लोग अमेरिका में रहते हैं। कोई वहां पढ़ाई करने गया है तो कोई नौकरी करने। कुछ लोग कई सालों से अमेरिका में बसे हुए हैं और कुछ लोग घुमने के लिए अमेरिका जाते हैं।

किस-किस को देनी होगी यह फीस?

  • इस नई फीस का असर ज्यादातर गैर-इमिग्रेंट वीजा धारकों पर पड़ेगा।
  • टूरिस्ट और बिजनेस वीजा (B-1/B-2) को देनी होगी फीस।
  • अमेरिका में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को देनी होगी यह फीस।
  • अमेरिका में नौकरी के लिए गए प्रोफेशनल्स को दोनी होगी यह फीस।
  • एक्सचेंज विजिटर वीजा (J) वालों को भी यह फीस देनी होगी।
  • केवल डिप्लोमैटिक वीजा धारक (A और G कैटेगरी) इससे छूट पाएंगे।












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *