डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) के लतीफपुरा में 9 दिसंबर 2022 को सरकारी जमीन से कब्जे हटाए गए थे। इसके बाद लतीफपुरा के बेघर हुए लोग मुड़क्सेबे की मांग कर रहे हैं। वह लतीफपुरा के बीच से गुजरती 120 फुटी रोड पर टैंट लगाकर रह रहे हैं।
लोगों को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से गुजरना पड़ रहा
जिस जमीन पर से कब्जे हटाए थे, वहां पर जानवरों के कमरे बन गए। लंबे समय से 120 फीट रोड ब्लॉक होने के बाद आम लोगों को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की संकरी रोड से गुजरना पड़ रहा है जहां दिन में बार-बार जाम लगता है।
यह भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम को लंदन कार्निवाल के आयोजकों ने लगाई 22 लाख रुपए की चपत!
मॉडल टाउन में शुक्रवार को तमाम लोग एकत्रित हुए और उन्होंने जालंधर नगर सुधार ट्रस्ट (Jalandhar Improvement Trust) की चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाहा को लेटर सौंपकर रास्ता खुलवाए जाने की मांग की है। इस मीटिंग में 10 जनसंगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
ऐसा पहला मौका था जब श्री गुरु तेग बहादुर नगर मार्केट में रेजिडेंट्स सोसायटीज, मार्केट एसोसिएशनें और आप लीडरशिप लतीफपुरा में बंद 120 फीट रोड को खुलवाने की मांग पर एकत्रित हुई थी।
आम लोगों के साथ अन्याय
मीटिंग में आप नेता लक्की ओबराय ने कहा कि पूरे इलाके की ट्रैफिक को लेकर दिक्कत का हल रोड खुलने से होगा। वहीं, जॉइंट एक्शन कमेटी मॉडल टाउन के चेयरमैन वरिंदर मलिक ने कहा कि 120 फीट रोड लंबे समय से बंद है, ये आम लोगों के साथ अन्याय है।