डेली संवाद, नई दिल्ली। Narendra Modi PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 51 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे। इसके लिए देश भर में रोजगार मेले (Rojgar Mela) का आयोजन किया गया है। आज 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेले का शुभारंभ करेंगे।
रोजगार मेले का हिस्सा बनूंगा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लिखा कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में युवा साथियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए हम कृतसंकल्प हैं।
PM Narendra Modi ने लिखा कि इसी कड़ी में 12 जुलाई को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक और रोजगार मेले का हिस्सा बनूंगा, जिसमें हजारों युवाओं को नियुक्ति-पत्र सौंपे जाएंगे।
देश भर में 47 स्थानों पर मेला
देश भर में आयोजित रोजगार मेलों के माध्यम से अब तक 10 लाख से ज्यादा भर्ती पत्र जारी किए जा चुके हैं और 16वां रोजगार मेला देश भर में 47 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। ये भर्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में हो रही हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
देश भर से चुने गए नए कर्मचारी रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, तथा अन्य विभागों और मंत्रालयों में शामिल होंगे।