डेली संवाद, अमृतसर। Kapil Sharma: बीते दिनों कनाडा (Canada) में कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कैप्स कैफे पर फायरिंग हुई थी। बता दे कि कैफे खुलने के 3 दिन बाद 10 जुलाई को इस पर फायरिंग हुईं।
कैप्स कैफे को लेकर दी धमकी
इसी बीच अब बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) ने कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और उनके कनाडा के सरे में स्थित कैप्स कैफे को लेकर धमकी दी है।
यह भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम को लंदन कार्निवाल के आयोजकों ने लगाई 22 लाख रुपए की चपत!
आतंकी पन्नू ने एक वीडियो संदेश जारी कर न केवल फायरिंग की घटना को संदिग्ध बताने का दावा किया है, बल्कि कपिल शर्मा को ‘हिंदुत्व निवेशक’ कहकर कनाडा से बाहर निकलने की धमकी दे दी है।
इसके साथ ही उसने कहा- कपिल शर्मा और बाकी मोदी-समर्थक निवेशकों को हम साफ संदेश देते हैं, यह देश (कनाडा) तुम्हारा खेल का मैदान नहीं है। अपना पैसा लेकर वापस हिंदुस्तान जाओ। कनाडा में हिंदुत्व की विचारधारा व्यापार की आड़ में नहीं फैलने दी जाएगी।
पन्नू ने कपिल शर्मा को कैफे बंद करने की भी धमकी दी। उसने कहा कि कपिल शर्मा मेरा भारत महान का नारा लगाते हैं। वो खुलेआम मोदी के हिंदुत्व का सपोर्ट करते हैं लेकिन तब भी वे मोदी के भारत में निवेश करने की जगह कनाडा में निवेश क्यों कर रहे हैं?