Kapil Sharma: कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने दी धमकी, कहा- वापस हिंदुस्तान जाओ

Muskan Dogra
2 Min Read
Kapil Sharma

डेली संवाद, अमृतसर। Kapil Sharma: बीते दिनों कनाडा (Canada) में कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कैप्स कैफे पर फायरिंग हुई थी। बता दे कि कैफे खुलने के 3 दिन बाद 10 जुलाई को इस पर फायरिंग हुईं।

कैप्स कैफे को लेकर दी धमकी

इसी बीच अब बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) ने कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और उनके कनाडा के सरे में स्थित कैप्स कैफे को लेकर धमकी दी है।

Kapil-Sharma
Kapil-Sharma

यह भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम को लंदन कार्निवाल के आयोजकों ने लगाई 22 लाख रुपए की चपत!

आतंकी पन्नू ने एक वीडियो संदेश जारी कर न केवल फायरिंग की घटना को संदिग्ध बताने का दावा किया है, बल्कि कपिल शर्मा को ‘हिंदुत्व निवेशक’ कहकर कनाडा से बाहर निकलने की धमकी दे दी है।

Gurpatwant Singh Pannun

इसके साथ ही उसने कहा- कपिल शर्मा और बाकी मोदी-समर्थक निवेशकों को हम साफ संदेश देते हैं, यह देश (कनाडा) तुम्हारा खेल का मैदान नहीं है। अपना पैसा लेकर वापस हिंदुस्तान जाओ। कनाडा में हिंदुत्व की विचारधारा व्यापार की आड़ में नहीं फैलने दी जाएगी।

पन्नू ने कपिल शर्मा को कैफे बंद करने की भी धमकी दी। उसने कहा कि कपिल शर्मा मेरा भारत महान का नारा लगाते हैं। वो खुलेआम मोदी के हिंदुत्व का सपोर्ट करते हैं लेकिन तब भी वे मोदी के भारत में निवेश करने की जगह कनाडा में निवेश क्यों कर रहे हैं?













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *