डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Activa stolen in Jalandhar Punjab Live – जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) के इंस्पैक्टर की घर के बाहर खड़ी एक्टिवा (Activa) को दो युवक चोरी कर ले गए। चोरी की वारदात घर में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हुई है। इसकी शिकायत पुलिस थाने में की गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम को लंदन कार्निवाल के आयोजकों ने लगाई 22 लाख रुपए की चपत!
जालंधर (Jalandhar) के नगर निगम (Municipal Corporation) के इंस्पैक्टर राजन गुप्ता ने बताया कि सैंट्रल टाउन स्थित 248/6 नंबर घर के बाहर एक्टिवा खड़ी थी। एक्टिवा नंबर PB-08-BW-0673 दोपहर 1 बजे तक घर के बाहर खड़ी थी। उसके बाद वह चोरी हो गई।
दो लड़कों ने एक्टिवा चुराई
राजन गुप्ता के मुताबिक सीसीटीवी चेक किया तो उसमें दो लड़के उनकी एक्टिवा का लाक तोड़कर ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत पुलिस को की गई है। अगर ये दोनों चोर या एक्टिवा नंबर PB-08-BW-0673 कहीं दिखे तो मोबाइल नंबर 80544 77869 पर फोन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि शहर में आए दिन घर के बाहर खड़े वाहनों की चोरी हो रही है। खास बात तो यह है कि पुलिस थाना भी सैंट्रल टाउन के पास है, लेकिन चोरों का आतंक जारी है।